बान्द्रा टर्मिनस-लुधियाना-बान्द्रा टर्मिनस पार्सल स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार

बान्द्रा टर्मिनस-लुधियाना-बान्द्रा टर्मिनस पार्सल स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार

रेलवे द्वारा कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुये आवश्यक सामग्री व सामान्य वस्तुओं के परिवहन हेतु बान्द्रा टर्मिनस-लुधियाना-बान्द्रा टर्मिनस पार्सल स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में 16 ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के फालना, ब्यावर, अजमेर, जयपुर व अलवर स्टेशनों पर पार्सल स्पेशल रेलसेवा का ठहराव प्रदान किया गया है, जहां से बान्द्रा टर्मिनस, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, दिल्ली, अंबाला, लुधियाना आदि स्टेशनों के लिए उपयोगकर्ता अपना सामान भेज सकेंगे। भारतीय रेलवे द्वारा रेलवे पार्सल स्पेशल को जरूरतमंद ई-कामर्स कम्पनियों, राज्य सरकारों सहित अन्य ग्राहकों के लिये त्वरित परिवहन हेतु उपलब्ध करवाया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री अभय शर्मा के अनुसार गाडी सं. 00901, बान्द्रा टर्मिनस-लुधियाना पार्सल स्पेशल रेलसेवा बान्द्रा टर्मिनस की संचालन अवधि विस्तारित कर दी गई है, जिसका संचालन दिनांक 30.06.20, 02.07.20, 04.07.20, 06.07.20, 08.07.20, 10.07.20, 12.07.20, 14.07.20, 16.07.20, 18.07.20, 20.07.20, 22.07.20, 24.07.20, 26.07.20, 28.07.20 व 30.07.20 को किया जाएगा।
इसी प्रकार गाडी सं. 00902, लुधियाना-बान्द्रा टर्मिनस पार्सल स्पेशल रेलसेवा का संचालन विस्तार के पश्चात दिनांक 02.07.20, 04.07.20, 06.07.20, 08.07.20, 10.07.20, 12.07.20,
14.07.20, 16.07.20, 18.07.20, 20.07.20, 22.07.20, 24.07.20, 26.07.20, 28.07.20, 30.07.20 व
01.08.20 को किया जाएगा।
उपरोक्त रेलसेवा में पार्सल की लोडिंग-अनलोडिंग सभी ठहराव वाले स्टेशनों पर की जायेगी। पार्सल स्पेशल रेलसेवा में उपयोगकर्ता सम्बंधित स्टेशन के वाणिज्य विभाग के माध्यम से पार्सल बुक करवा सकते है। इसके लिये निम्न नम्बर पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है-
अजमेरः
मुख्य पार्सल सुपरवाइजरः 9928055650
सहायक वाणिज्य प्रबंधकः 9001196953
जयपुरः
मुख्य पार्सल सुपरवाइजरः 9001199972
सहायक वाणिज्य प्रबंधकः 9001199953
  • Powered by / Sponsored by :