डिब्बों में अस्थाई बढोतरी, 22 रेलगाडियों में बढाये गये डिब्बें

डिब्बों में अस्थाई बढोतरी, 22 रेलगाडियों में बढाये गये डिब्बें

रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी पूजा/दीवाली त्यौहारी सीजन में में अतिरिक्त यात्री यातायात के दबाव को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 22 रेलगाडियों में डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री अभय शर्मा के अनुसारः-
1. गाडी संख्या 19601/19602, उदयपुर-न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में उदयपुर से दिनांक 05.10.19 से 02.11.19 तक एवं न्यूजलपाईगुडी से दिनांक 07.10.19 से 04.11.19 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः चित्तोडगढ, अजमेर, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा, कटिहार एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की श्रेणी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
2. गाडी संख्या 19709/19710, उदयपुर-कामाख्या-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में उदयपुर से दिनांक 07.10.19 से 28.10.19 तक एवं कामाख्या से दिनांक 10.10.19 से 31.10.19 तक 01 सैकण्ड मय थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः जयपुर, भरतपुर, मथुरा, कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर, मुज्जफ्रपुर, कटिहार, किशनगंज, न्यूजलपाईगुडी, कोंकराझार एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में सैकण्ड मय थर्ड एसी श्रेणी की 56 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
3. गाडी संख्या 19660/19659, उदयपुर-शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस में उदयपुर से दिनांक 04.10.19 से 01.11.19 तक एवं शालीमार से दिनांक 06.10.19 से 03.11.19 तक 01 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई हैं। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः राणाप्रतापनगर, चित्तोडगढ, कोटा, गुना, बिलासपुर, राउरकेला एव अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी श्रेणी की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
4. गाडी संख्या 12991/12992, उदयपुर-जयपुर-उदयपुर एक्सप्रेस में दिनांक 01.10.19 से 31.10.19 तक 01 थर्ड एसी एवं 01 वातानुकूलित कुर्सीयान डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः अजमेर, भीलवाडा, चित्तौड़गढ़ एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की 64 बर्थ एवं वातानुकूलित कुर्सीयान की 144 सीटें अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
5. गाडी संख्या 12489/12490, बीकानेर-दादर-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस में बीकानेर से दिनांक 01.10.19 से 29.10.19 तक एवं दादर से दिनांक 02.10.19 से 30.10.19 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः जोधपुर, जालौर, पालनपुर, अहमदाबाद, वडौदरा, सूरत एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येेक फेरे में थर्ड एसी श्रेणी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
6. गाडी संख्या 22478/22477, जयपुर-जोधपुर-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेल सेवा में दिनांक 01.10.19 से 31.10.19 तक 01 थर्ड एसी, 01 वातानुकूलित कुर्सीयान व 02 साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः जयपुर, फुलेरा, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना, मेडता रोड, राई का बाग एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी श्रेणी की 72 सीटें, वातानुकूलित कुर्सीयान 144 सीटें व साधारण श्रेणी के 02 डिब्बे अधिक उपलब्ध होगे।
7. गाडी संख्या 12985/12986, जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर डबल डेकर ट्रेन में दिनांक 01.10.19 से 31.10.19 तक 01 एक्जीक्यूटिव श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः गांधीनगर जयपुर, अलवर, गुडगाँव एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में एक्जीक्यूटिव श्रेणी की 56 सीट अधिक उपलब्ध होगी।
8. गाडी संख्या 12486/12485, श्रीगंगानगर-नान्देड-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में श्रीगंगानगर से दिनांक 01.10.19 से 29.10.19 तक एवं नान्देड से दिनांक 03.10.19 से 31.10.19 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः भटिण्डा, रोहतक, नई दिल्ली, आगरा केंट, भोपाल, ईटारसी, पूर्णा एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
9. गाड़ी संख्या 12440/12439, श्रीगंगानगर-नान्देड-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा में श्रीगंगानगर से दिनांक 04.10.19 से 01.11.19 तक एवं नान्देड से दिनांक 06.10.19 से 03.11.19 तक 01 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः हनुमानगढ, भटिण्डा, धुरी, रोहतक, नई दिल्ली, मथुरा, भोपाल, अकोला एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को थर्ड एसी की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
10. गाडी संख्या 14713/14714, श्रीगंगानगर-जम्मूतवी-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में श्रीगंगानगर से दिनांक 02.10.19 से 30.10.19 तक एवं जम्मूतवी से दिनांक 03.10.19 से 31.10.19 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः अबोहर, तापा, बरनाला, धुरी, लुधियाना, जालंधर कैन्ट एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
11. गाडी संख्या 24888/24887, बाडमेर-ऋषिकेश-बाडमेर एक्सप्रेस में बाडमेर से दिनांक 01.10.19 से 31.10.19 तक एवं ऋषिकेष से दिनांक 02.10.19 से 01.11.19 तक 01 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई हैं। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः बाडमेर, जोधपुर, बीकानेर, हनुमानगढ, भटिण्डा, अंबाला, रूडकी एवं अन्य स्टेशनो के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी श्रेणी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
12. गाडी संख्या 14717/14718, बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से दिनांक 02.10.19 से 30.10.19 तक एवं हरिद्वार से दिनांक 03.10.19 से 31.10.19 तक 01 द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई हैं। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः श्रीडूंगरगढ, सादुलपुर, हिसार, रोहतक, पानीपत, कुरूक्षेत्र, अम्बाला एव अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में द्वितीय शयनयान श्रेणी की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
13. गाडी संख्या 19715/19716, जयपुर-लखनऊ-जयपुर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस में जयपुर से दिनांक 01.10.19 से 29.10.19 तक एवं लखनऊ जं0 से दिनांक 02.10.19 से 30.10.19 तक 01 द्वितीय शनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः दौसा, भरतपुर, मथुरा, कासगंज, कानपुर अनवरगंज, कानपुर सेट्रल जं0 एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को द्वितीय शयनयान श्रेणी की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
14. गाडी संख्या 12458/12457, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से दिनांक 01.10.19 से 31.10.19 एवं दिल्ली सराय से दिनांक 03.10.19 से 02.11.19 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः गुड़गाँव, रेवाड़ी, लुहारू, चूरू, रतनगढ़ एवं अन्य स्टेशनो के यात्रियों को थर्ड एसी श्रेणी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
15. गाडी संख्या 22421/22422, दिल्ली सराय-भगत की कोठी-दिल्ली सराय एक्सप्रेस में दिल्ली सराय से दिनांक 02.10.19 से 01.11.19 तक एवं भगत की कोठी से दिनांक 03.10.19 से 02.11.19 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः गुड़गाँव, रेवाड़ी, लुहारू, चूरू, रतनगढ़ एवं अन्य स्टेशनो के यात्रियों को थर्ड एसी श्रेणी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
16. गाडी संख्या 12982/12981, उदयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर एक्सप्रेस में उदयपुर से दिनांक 01.10.19 से 31.10.19 तक एवं दिल्ली सराय रोहिल्ला से दिनांक 03.10.19 से 02.11.19 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई हैं। इस बढ़तरी से इस मार्ग के मुख्यतः मावली, चित्तोडगढ, अजमेर, फुलेरा, श्री माधोपुर एवं अन्य स्टेशनो के यात्रियों को थर्ड एसी श्रेणी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
17. गाड़ी संख्या 22472/22471, दिल्ली सराय-बीकानेर-दिल्ली सराय एक्सप्रेस में दिल्ली सराय से दिनांक 02.10.19 से 01.11.19 तक बीकानेर से दिनांक 03.10.19 से 02.11.19 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बें की स्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः गुड़गाँव, रेवाड़ी, लुहारू, चूरू, रतनगढ़ एवं अन्य स्टेशनो के यात्रियों को थर्ड एसी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
18. गाडी संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार एक्सप्रेस में हिसार से दिनांक 03.10.19 से 31.10.19 तक एवं कोयम्बटूर से दिनांक 05.10.19 से 02.11.19 तक 01 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई हैं। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः सादुलपुर, चूरू, बीकानेर, नागौर, जोधपुर, लुणी, फालना, आबूरोड, अहमदाबाद, वडोदरा, वसई रोड, मडगाॅव, मंगलौर एव अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी श्रेणी की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
19. गाडी संख्या 14806/14805, बाडमेर-यषवन्तपुर-बाडमेर एक्सप्रेस में बाडमेर से दिनांक
04.10.19 से 01.11.19 तक एवं यषवन्तपुर से दिनांक 07.10.19 से 04.11.19 तक 01 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई हैं। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः बालोतरा, मारवाड भीनवाल, भीलडी, पालनपुर, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, पुणे, हुबली एव अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी श्रेणी की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
20. गाडी संख्या 12940/12939, जयपुर-पुणे-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में जयपुर से दिनांक 01.10.19 से 29.10.19 तक एवं पुणे से दिनांक 02.10.19 से 30.10.19 तक 01 थर्ड एसी डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के सवाई माधोपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेेरे में थर्ड एसी की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
21. गाडी संख्या 12974/12973, जयपुर-इन्दौर-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में जयपुर से दिनांक 04.10.19 से 01.11.19 एवं इन्दौर से दिनांक 05.10.19 से 02.11.19 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः जयपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, उज्जैन एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को थर्ड एसी श्रेणी की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
22. गाडी संख्या 09723/09724, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेषल में जयपुर से दिनांक 02.10.19 से 30.10.19 एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 03.10.19 से 31.10.19 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः अजमेर, भीलवाडा, चित्तोडगढ, नीमच, रतलाम, वडोदरा, सूरत, बोरीवली एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को थर्ड एसी श्रेणी की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
  • Powered by / Sponsored by :