पीएम मोदी ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद वीर जवानों को दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद वीर जवानों को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा - मैं पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि बहादुर सुरक्षाकर्मियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। पूरा देश शहीदों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।
मोदी ने कहा की हमारे सुरक्षा बलों को पूरी स्वतंत्रा दी गई है । पीएम ने कहा कि हमारे वीर जवानों पर हमें पूरा विश्वास है। उन्होंने कहा की इस आतंकी घटना के पीछे जो ताकत और जो इसके लिए जिम्मेदार है उसे जरूर सजा दी जाएगी। इसके लिए उन्हें बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी |
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में सबसे बड़े आतंकी हमले में पुलवामा के पास गुरुवार को सीआरपीएफ के 45 जवान शहीद हो गए । हमले के वक्त 2547 जवान 78 वाहनों के काफिले में जा रहे थे। इसी दौरान जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर आदिल अहमद ने विस्फोटकों से लदी कार से उनकी बस में टक्कर मार दी। जिससे बस के परखच्चे उड़ गए । जिसके बाद इस घटना की पूरी दुनिया में निंदा की जा रही है।
  • Powered by / Sponsored by :