प्रधानमंत्री रबी फसल बीमा योजना में अधिक से अधिक किसानों को करें लाभांवित

प्रधानमंत्री रबी फसल बीमा योजना में अधिक से अधिक किसानों को करें लाभांवित

सवाई माधोपुर, 4 दिसंबर। किसान प्रधानमंत्री रबी फसल बीमा योजना में बीमा करवाकर योजना का लाभ ले सकते है। इसके लिए बीमा कंपनी एचडीएफसी एग्रो जनरल इंशोरेंस कंपनी लिमिटेड के टोलफ्री नंबर 18002660700 के बारे में अधिक से अधिक किसानों को जानकारी दे । ये बात जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी.सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित फसल बीमा योजना एवं जिला स्तरीय समिति की बैठक में उपस्थित कृषि एवं बैंक के अधिकारियों से कही ।
बैठक में जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री रबी फसल योजना के तहत गेहूं, सरसों, चना, धनिया एवं मसूर की फसल को बीमा के लिए अधिसूचित किया गया है। इसके तहत किसानों को गेहूं, सरसों, चना एवं मसूर में बीमित राषि का 1.5 प्रतिषत एवं धनिया में पांच प्रतिषत प्रीमियम देना होगा। प्रधानमंत्री रबी फसल बीमा योजना के आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2019 रखी गई है। योजना में ऋणी कृषक (अनिवार्य आधार पर), गैर ऋणी कृषक एवं बंटाईदार कृषक बीमा करवा सकते है। कृषक इसके लिए अपना आधार कार्ड एवं नवीनतम बुआई सूचना संबंधित बैंक को उपलब्ध करवाएं।
टोलफ्री नंबर पर 72 घंटे एवं लिखित में सात दिन में दी जाए सूचना:- बीमित किसानों को प्रधानमंत्री रबी फसल योजना में प्राकृतिक आपदा या अन्य कारण से फसल में खराबा होने की स्थिति में अधिकृत बीमा कंपनी एचडीएफसी एग्रो जनरल इंश्योरेंस कंपनी के टोलफ्री नंबर 18002660700 पर 72 घंटे में तथा लिखित में अपने बैंक, बीमा एजेंट के माध्यम से अथवा कृषि विभाग के नजदीकी कार्यालय में सात दिवस में सूचना देनी होगी ।
यह होगी बीमित राशि एवं प्रीमियम:- फसल बीमा में जिले के लिए अधिसूचित फसलों की बीमित राशि एवं प्रीमियम इस प्रकार होगा। गेहूं की बीमा राशि प्रति हेक्टेयर के लिए बीमित राशि 70 हजार 500 एवं प्रीमियम 1057 रूपए 50 पैसे, सरसों के लिए बीमा राशि 48 हजार एवं प्रीमियम 720 रूपए, चना में बीमा राशि 44 हजार 700 एवं प्रीमियम 670 रूपए 50 पैसे, मसूर की बीमा राषि 39 हजार 750 एवं प्रीमियम 596 रूपए 25 पैसे, एवं धनिया की फसल के लिए 65 हजार 825 व प्रीमियम 3291 रूपए 25 पैसे प्रति हेक्टेयर प्रीमियम देना होगा। बैठक में जिला कलेक्टर ने बीमा कंपनी, कृषि विभाग के अधिकारियों एवं बैंक अधिकारियों से कहा कि आपसी समन्वय एवं सहभागिता के साथ कार्य करते हुए किसानों का अधिक से अधिक पंजीयन योजना में करवाकर लाभांवित करवाएं। इसके लिए प्रचार रथ भी नियमित रूप से गाँवों में जाकर किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में जागरूक कर रहा है।
कलेक्टर ने सभी बैंकों, किसान सेवा केन्द्रों, राजीव गांधी सेवा केन्द्रों सहित अन्य दृष्य स्थलों पर बीमा योजना एवं टोलफ्री नंबर के प्रदर्शित करने तथा किसानों को जानकारी देने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि कृषि अधिकारी इस संबंध में किसानों की जिज्ञासाओं एवं सवालों के जवाब देकर संतुष्ट करें । बैठक में एडीएम कैलाश चंद्र, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामचंद्र, कृषि उप निदेशक पी.एल.मीना, सहायक निदेशक कृषि चंद्रप्रकाश बडाया, परियोजना निदेशक आत्मा अमर सिंह, बीमा कंपनी के कुष बब्बर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
  • Powered by / Sponsored by :