मैं पहले भी कह चुका हूं और आज फिर से कह रहा हूं, एमएसपी की व्यवस्था रहेगी, सरकारी खरीद जारी रहेगी । हम यहां किसानों की सेवा के लिए है - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

मैं पहले भी कह चुका हूं और आज फिर से कह रहा हूं, एमएसपी की व्यवस्था रहेगी, सरकारी खरीद जारी रहेगी । हम यहां किसानों की सेवा के लिए है - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

रविवार (20 सितंबर, 2020) को राज्यसभा ने मूल्य आश्वासन और फार्म सेवा विधेयक, 2020 पर किसानों के उत्पादन व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) विधेयक, 2020 और किसान (सशक्तिकरण और संरक्षण) समझौते को पारित किया |
विधेयक पारित किए जाने के कुछ घंटों बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद में कृषि संबंधित विधेयकों के पारित होने को भारतीय कृषि के इतिहास का एक महत्वपूर्ण क्षण बताते हुए किसानों को बधाई दी है।
इस सबंध में कई ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "भारतीय कृषि के इतिहास का यह एक महत्वपूर्ण क्षण है। संसद में कृषि संबंधित विधेयकों के पारित होने पर हमारे मेहनती किसानों को बधाई! इससे न केवल कृषि क्षेत्र का कायाकल्प होगा बल्कि करोड़ों किसानों का सशक्तिकरण भी सुनिश्चित होगा।”
दशकों से भारतीय किसान कई तरह की कठिनाइयों का सामना करने के लिए विवश रहे और बिचौलियों के हाथों परेशान होते रहे। संसद द्वारा पारित विधेयक किसानों को ऐसी विपत्तियों से मुक्त कराएंगे। ये विधेयक किसानों की आय दोगुनी करने के प्रयासों में तेजी लाएंगे और उनके लिए अधिक समृद्धि सुनिश्चित करेंगे ।
देश को कृषि क्षेत्र में ऐसे नवीनतम तकनीक की बहुत सख्त जरूरत है जो मेहनती किसानों की सहायता कर सके । इन विधेयकों के पारित होने के साथ ही हमारे किसानों को भविष्य की नवीनतम तकनीक तक पहुंचने में मदद मिलेगी । इससे उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा जिसके बेहतर परिणाम होंगे ।
प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने फिर एक बार कहा कि मैं पहले भी कह चुका हूं और आज फिर से कह रहा हूं, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की व्यवस्था जारी रहेगी । सरकारी खरीद जारी रहेगी । हम यहां अपने किसानों की सेवा के लिए हैं। हम उनकी मदद करने और उनकी आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर जीवन सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
  • Powered by / Sponsored by :