देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी ने 10 राज्यों के सीएम से की बात, देश में ऑक्सीजन को लेकर बड़ी किल्लत

देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी ने 10 राज्यों के सीएम से की बात, देश में ऑक्सीजन को लेकर बड़ी किल्लत

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर निरंतर बढ़ता जा रहा है । देश में पिछले 24 घंटे में 3.32 लाख से ज्यादा मामले सामने आए तो वहीं 2,263 मरीजों ने अपनी गंवाई है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री मोदी दस राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की |
प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्रियों की बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कोरोना वैक्सीन की अलग अलग कीमतों पर सवाल किये उन्होंने कहा की राज्यों को भी के केंद्र सरकार के मूल्यों पर ही वैक्सीन उपलब्ध कराएं | 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र वालों के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पर कृपया दिशानिर्देश दें। बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपना बयान लाइव टेलीकास्ट किया उन्होंने ऑक्सजीन को लेकर कहा कि इस वक्त दिल्ली में ऑक्सीजन का बहुत बड़ा संकट चल रहा है। केंद्र सरकार का दिल्ली का ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाने के लिए मैं प्रधानमंत्री जी आपका धन्यवाद करता हूं, इस बढ़े हुए कोटे को दिल्ली तक पहुंचाने में हमारी मदद करें |
प्रधानमंत्रीजी अगर दिल्ली में ऑक्सीजन की फैक्ट्री नहीं है तो क्या दो करोड़ लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिलेगी? जिन राज्यों में ऑक्सीजन प्लांट हैं, वो दूसरों की ऑक्सीजन रोक सकते हैं क्या? अगर किसी अस्पताल में एक-दो घंटे की ऑक्सीजन बच जाए या ऑक्सीजन रुक जाए और लोगों की मौत की नौबत आ जाए तो मैं फोन उठाकर किससे बात करूं? कोई ट्रक रोक ले तो किससे बात करूं? आप बस ये बता दीजिए।
एक नेशनल प्लान बनना चाहिए। इसके तहत देश के सभी ऑक्सीजन प्लांट को आर्मी के जरिए सरकार टेकओवर करे। हर ट्रक के साथ आर्मी का एस्कॉर्ट व्हीकल रहेगा तो कोई उसे नहीं रोक पाएगा। 100 टन ऑक्सीजन ओडिशा और बंगाल से आनी है। हम कोशिश कर रहे हैं उसे दिल्ली लाने के लिए। हो सके तो हमें हवाई जहाज से उपलब्ध कराएं या आपका जो आइडिया है ऑक्सीजन एक्सप्रेस का, तो उससे से ही हमें ऑक्सीजन मिले। मुख्यमंत्री केजरीवाल का पूरा बयान LIVE टेलीकास्ट किया गया । इसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद आपत्ति जताई और बैठक में कहा कि यह प्रोटोकॉल का उल्लंघन है ।

ऑक्सीजन की आपूर्ति पर, पीएम मोदी ने राज्यों द्वारा उठाए गए बिंदुओं पर ध्यान दिया। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। सरकार के सभी संबंधित विभाग और मंत्रालय भी साथ काम कर रहे हैं। औद्योगिक ऑक्सीजन को भी तत्काल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए मोड़ दिया गया है। पीएम मोदी ने सभी राज्यों से एक साथ काम करने और दवाओं और ऑक्सीजन से संबंधित आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक-दूसरे के साथ समन्वय करने का आग्रह किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने देश के सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक में दस राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए। ये राज्य हैं- महाराष्ट्र, उतर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, केरल।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के पालघर में कोविड अस्पताल में आग लगने की घटना पर दुख जताया। प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने को अपनी मंजूरी दी है।
  • Powered by / Sponsored by :