प्रधानमंत्री मोदी की आज मालदीव यात्रा, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मोहम्मद सोलिह की शपथ ग्रहण सेरेमनी में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री मोदी की आज मालदीव यात्रा, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मोहम्मद सोलिह की शपथ ग्रहण सेरेमनी में होंगे शामिल

नई दिल्ली, 17 नवंबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपनी पहली मालदीव यात्रा के लिए रवाना होंगे। वहां वे नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मोहम्मद सोलिह के शपथ ग्रहण सेरेमनी में शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में महामहिम इब्राहिम मोहम्मद सोलिह को हाल के चुनाव में उनके चुने जाने की बधाई दी है और उनके आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामना भी दिया है। नरेंद्र मोदी ने मालदीव गणतंत्र में एक स्थायी, लोकतांत्रिक और खुशहाल सरकार की कामना की है।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा है कि मैं नए राष्ट्रपति को भारत सरकार की उस इच्छा के बारे में बताऊंगा जिसमे इंफ्रास्ट्रक्चर, हेल्थ केयर, कनेक्टिविटी तथा मानव संसाधन विकास जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम किया जा सके।
मोहम्मद सोलिह ने मोदी को अपने शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया था।
  • Powered by / Sponsored by :