पेट्रोल पम्प डकैती की योजना बनाते एचएस समेत चार मुल्जिम गिरफतार देशी कटटा कारतुस व चाकु जब्त

पेट्रोल पम्प डकैती की योजना बनाते एचएस समेत चार मुल्जिम गिरफतार देशी कटटा कारतुस व चाकु जब्त

श्री योगेश दाधीच पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण ने बताया कि जयपुर शहर मे बढती आपराधिक गतिविधियो की रोकथाम हेतु चाकसु सर्किल मे अवनीष शर्मा अति0 पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण के निर्देशन मे सहायक पुलिस आयुक्त चाकसु जयपुर दक्षिण श्री के0के अवस्थी के निकट सुपरवीजन थानाधिकारी सांगानेर सदर श्री हरिपाल सिंह पु0नि0 के नेतृत्व मे, श्री संग्राम सिंह उ0नि0 कानि0 नरेश कुमार 7775, राजेश चौधरी 8851 , जगदीश 8339 की टीम का गठन किया गया गठित टीम द्वारा निरन्तर अपराधियो की आमद रफत पर पैनी नजर रखते हुये कल दिनांक 23.2.2020 को आर0के0पुरम कोलोनी रेलवे लाईन के पास टोंक रोड पर स्थित पेट्रोल पम्प को हथियारो के बल पर लुटने की योजना बनाते हुये मुल्जिम 1. ललित बैरवा पुत्र श्री कजोड मल बैरवा उम्र 34 साल जाति बैरवा निवासी गांव खण्डवा थाना बरौनी जिला टोंक हाल सीतापुरा शान्ती विहार कोलोनी म0न0 23 थाना सांगानेर सदर जयपुर दक्षिण 2 राजवीर सिंह पुत्र स्व0 प्रभु सिंह जाति राजपुत उम्र 25 साल निवासी गांव पचाला नारायण सिंह चकवाडा के पास थाना फागी जयपुर ग्रामीण हाल म0न0 181 आरके पुरम कोलोनी सीतापुरा थाना सांगानेर सदर जयपुर दक्षिण 3 दिनेश चौपादर पुत्र श्री भंवर लाल जाति बलाई उम्र 19 साल निवासी गा्रव बासी खेडा के पास थाना नैनवा जिला बुन्दी हाल किरायेदार श्याम धोबी का मकान बीजासन नगर प्रथम बक्सावाला आश्रम के मन्दीर के पास थाना सांगानेर सदर जयपुर दक्षिण 4 श्री विकास सिंह पुत्र स्व0 प्रभु सिंह जाति राजपुत उम्र 22 साल निवासी गांव पचाला नारायण सिंह चकवाडा के पास थाना फागी जयपुर ग्रामीण हाल म0न0 181 आरके पुरम कोलोनी सीतापुरा थाना सांगानेर सदर जयपुर दक्षिण को गिरफतार किया गया मुल्जिम ललित बैरवा के पास से एक देषी कटटा जिन्दा कारतुस , मुल्जिम विकास सिंह व दिनेश चौपदार के पास दो चाकु व मुल्जिम राजवीर के पास से एक नकब बरामद की गई है । मुल्जिम ललित बैरवा थाना सांगानेर सदर का एचएस है जिसके विरूद्व पुर्व मे चोरी, नकबजनी के जयपुर शहर के विभिन्न थानो मे दर्जनो मुकदमे दर्ज है अन्य गिरफतारषुदा आरोपी भी पुर्व चोरी, नकबजनी व लुट के प्रकरणो मे चालानशुदा है जिनके विरूद्व प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है ।
श्री योगेश दाधीच पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण ने बताया कि परिवादी श्री बलराम पुत्र अनिल जाति कुर्मी उम्र 19 साल निवासी करीमा बीघा थाना अरीअरी जिला शेकपुरा बिहार हाल गुलमोहर गार्डन वाटिका थाना सांगानेर सदर जयपुर दक्षिण ने हाजिर थाना होकर दर्ज करवाया कि दिनांक 22.10.2019 को केडी पब्लिक स्कुल के पास दो लडको ने मेरी मोटर साईकिल छीन ली आदि पर मु0न0 84/2020 धारा 392 आईपीसी मे कायम कर अनुसन्धान प्रारम्भ किया गया । प्रकरण माल मुल्जिमान की तलाष हेतु सहायक पुलिस आयुक्त चाकसु जयपुर दक्षिण श्री के0के अवस्थी के निकट सुपरवीजन थानाधिकारी सांगानेर सदर श्री हरिपाल सिंह पु0नि0 के नेतृत्व मे , श्रीमती शैफाली पु0नि0 कानि0 राजेष चैधरी 8851 , जगदीष 8339 की टीम का गठन किया जाकर मोटर साईकिल लुट करने वाले गिरोह के सरगना अमित मीणा पुत्र मंगलाराम मीणा जाति मीणा उम्र 26 साल निवासी गांव बीलवा थाना सांगानेर सदर जयपुर दक्षिण को गिरफतार किया जाकर प्रकरण मे लुटी गई मोटर साईकिल सहित दो मोटर साईकिले बरामद की गई है । मुल्जिम से अनुसंधान जारी है ।
  • Powered by / Sponsored by :