दिल्ली में पेट्रोल 37 पैसे और डीजल 41 पैसे हुआ सस्ता, पहुंचा पिछले आठ महीने के नीचले स्तर पर

दिल्ली में पेट्रोल 37 पैसे और डीजल 41 पैसे हुआ सस्ता, पहुंचा पिछले आठ महीने के नीचले स्तर पर

नई दिल्ली, 30 नवंबर: डेढ़ दो माह पहले देश में जहाँ लोग पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों से भारी परेशानी में थे, उनके घटते दर ने अब लोगों को काफी राहत दिया है। देश में तेल के दाम घटने का दौर आज भी जारी रहा।
दिल्ली में आज पेट्रोल का रेट 37 पैसे कम होकर 72.87 रुपये हो गया जबकि डीजल भी 41 पैसे सस्ता होकर 67.72 रूपये प्रति लीटर के दर पर आ गया। देखा जाय तो पिछले डेढ़ माह में पेट्रोल में 9.96 रुपये और डीजल में 7.97 रुपये की कमी आई है।
तेल का भाव पिछले आठ महीने के नीचले स्तर पर पहुँच गया है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की घटती कीमतों के मद्देनजर घरेलू रसोई गैस (एलपीजी सिलेंडर) भी आने वाले दिनों में सस्ता हो सकता है।
  • Powered by / Sponsored by :