युवाओं को रोजगार मिले इसके लिए संकल्पबद्ध - सचिन पायलट

युवाओं को रोजगार मिले इसके लिए संकल्पबद्ध - सचिन पायलट

जयपुर, 08 फरवरी। राज्य के उप मुख्यमंत्री एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री सचिन पायलट ने माननीय न्यायालय द्वारा तृतीय श्रेणी शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया को स्वीकृति दिये जाने पर खुशी जाहिर की है।
श्री पायलट ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने चयनित तृतीय श्रेणी शिक्षकों के पक्ष में न्यायपालिका में मजबूती से पक्ष रखा था जिसके परिणामस्वरूप माननीय न्यायालय ने शिक्षकों के पक्ष में फैसला देकर उनकी नियुक्ति प्रक्रिया को हरी झण्डी दे दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही बेरोजगारों के प्रति संवेदनशील रही है और युवाओं को रोजगार मिले इसके लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के न्यायपालिका में लम्बित होने से 26 हजार चयनित युवाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था जिसे संज्ञान में लेकर कांग्रेस सरकार ने मजबूती से चयनित शिक्षकों का पक्ष न्यायालय में रखा जिसके परिणामस्वरूप उनके पक्ष में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय आया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी सरकार इसी प्रकार न्यायालय में लम्बित सभी भर्तियों को लेकर गंभीरता के साथ मजबूती से पक्ष रखेगी ताकि युवा व बेरोजगारों को उनका अधिकार दिलाया जा सके।
श्री पायलट ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के चयनित 26 हजार युवाओं को हार्दिक शुभकामनाएं दी है।
  • Powered by / Sponsored by :