निःशुल्क नाक, कान, गला एवं मल्टीस्पेशलिस्ट रोग निदान शिविर सम्पन्न

निःशुल्क नाक, कान, गला एवं मल्टीस्पेशलिस्ट रोग निदान शिविर सम्पन्न

बारां 01 मार्च। रोटरी क्लब, बारां व स्पर्श हॉस्पिटल, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में विशाल नाक, कान, गला, हृदय रोग एवं अस्थि रोग का निःशुल्क चिकित्सा शिविर रोटरी उम्मेद भवन मांगरोल बाईपास, बारां में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब, बारां के अध्यक्ष रोटे. आदित्य कुमार जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि रोटरी क्लब कई वर्षों से सेवा के कार्य कर रहा है। इसी भावना से नाक, कान, गला, हृदय एवं अस्थि रोग निदान एवं परामर्श शिविर आयोजित किया गया।
रोटरी क्लब, बारां की ट्रेनर एवं पार्श्वनाथ चेरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष उर्मिला जैन भाया ने कहा कि रोटरी क्लब सदैव सेवारत रहा है। विश्व से पोलियो उन्मूलन में भी रोटरी की अहम् भूमिका रही। स्पर्श चिकित्सालय, जयपुर के डॉक्टर एम.एस. मीना ने बताया कि शिविर में निःशुल्क एक्स-रे तथा ईसीजी की सेवायें एवं दवाईयाँ उपलब्ध करायी ।
सचिव दीपक जैन एवं शिविर प्रभारी डॉ. त्रिवेश बरदानियां ने बताया कि केम्प में पूरे जिले से लगभग 150 मरीजों को संतोषप्रद सेवायें प्रदान की गई तथा कोविड नियमों की पूर्ण पालना की गई। कार्यक्रम का संचालन चार्टर अध्यक्ष रोटे. दयाचन्द जैन ने किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में सभी अतिथियों ने माँ सरस्वती एवं रोटरी संस्थापक के सम्मुख दीप प्रज्जवलन किया ।
कार्यक्रम में डॉ. मनीष चौधरी, डॉ. एम.एस. मीना, डॉ. पुलकित शर्मा एवं स्पर्ष हॉस्पिटल की टीम ने अपनी सेवायें प्रदान की वहीं रोटरी क्लब, बारां की ओर से रोटे. प्रकाश चन्द टोंग्या, नरेन्द्र गालव, राकेश सेठी, प्रहलाद गालव, बालमुकुन्द ठाकुरिया, धर्मेन्द्र गोयनका, प्रदीप मारू, पंकल मारू, सुनील जैन, के.एल.मेहता, महेश नागर, आलोक दाधीच, 2021-22 के अध्यक्ष धीरज तिवारी एवं अन्य सदस्यों ने सहयोग किया। अन्त में धन्यवाद केम्प प्रभारी रोटे. डॉ. त्रिवेश बरदानियां ने व्यक्त किया ।
  • Powered by / Sponsored by :