डिब्बों में अस्थाई बढोतरी दीपावली पर्व पर 11 जोडी रेलगाडियों मे बढ़ाये डिब्बें

डिब्बों में अस्थाई बढोतरी दीपावली पर्व पर 11 जोडी रेलगाडियों मे बढ़ाये डिब्बें

रेलवे प्रशासन द्वारा दीपावली पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 11 रेलगाड़ियों में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री तरूण जैन के अनुसारः-
1. गाडी संख्या 12940/12939, जयपुर-पुणे-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में जयपुर से दिनांक 30.10.18 से 13.11.18 तक एवं पुणे से दिनांक 31.10.18 से 14.11.18 एवं 01 थर्ड एसी डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के सवाई माधोपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में द्वितीय शयनयान की की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
2. गाडी संख्या 12974/12973, जयपुर-इन्दौर-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में जयपुर से दिनांक 02.11.18 से 11.11.18 एवं इन्दौर से दिनांक 03.11.18 से 12.11.18 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः जयपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, उज्जैन एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को थर्ड एसी श्रेणी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
3. गाड़ी संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्लीसराय-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से दिनांक 03.11.18 से 15.11.18 तक तथा दिल्ली सराय से दिनांक 05.11.18 से 17.11.18 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः गुड़गॉव, रेवाड़ी, लुहारू, चूरू, रतनगढ़ एवं अन्य स्टेशनो के यात्रियों को द्वितीय शयनयान श्रेणी की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
4. गाड़ी संख्या 12981/12982, दिल्ली सराय-उदयपुर- दिल्ली सराय चेतक एक्सप्रेस में दिल्ली सराय से दिनांक 03.11.18 से 15.11.18 तक एवं उदयपुर से दिनांक
04.11.18 से 16.11.18 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः गुड़गॉव, रेवाड़ी, फुलेरा, अजमेर, भीलवाड़ा चित्तोड़गढ़ एवं अन्य स्टेशनो के यात्रियों को शयनयान श्रेणी की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
5. गाडी संख्या 12991/12992, उदयपुर-जयपुर-उदयपुर एक्सप्रेस में दिनांक
30.10.18 से 11.11.18 तक 02 द्वितीय साधरण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः अजमेर, भीलवाडा, चित्तौड़गढ़ एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में द्वितीय साधारण श्रेणी के 02 डिब्बें अधिक उपलब्ध हो पायेगें।
6. गाडी संख्या 59603/59604, मदार जं.-उदयपुर-मदार जं सवारी गाड़ी में मदार जं से दिनांक 30.10.18 से 11.11.18 तक एवं उदयपुर से दिनांक 31.10.18 से 12.11.18 तक 01 द्वितीय साधरण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः अजमेर, भीलवाडा, चित्तौड़गढ़ एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में द्वितीय साधरण श्रेणी का 01 डिब्बा अधिक उपलब्ध हो पायेगें।
7. गाडी संख्या 59606/59605, उदयपुर-चित्तोडगढ-उदयपुर सवारी गाड़ी में उदयपुर से दिनांक 30.10.18 से 11.11.18 तक एवं चित्तोडगढ़ से दिनांक 31.10.18 से 12.11.18 तक 01 द्वितीय साधरण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः राणाप्रतापनगर, मावली जं., कपासन, एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में द्वितीय साधरण श्रेणी का 01 डिब्बा अधिक उपलब्ध हो पायेगें।
8. गाडी संख्या 19409/19410, अहमदाबाद-गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस में अहमदाबाद से दिनांक 01.11.18 से 30.11.18 तक तथा गोरखपुर से दिनांक
03.11.18 से 02.12.18 तक 01 थर्ड एसी एवं 02 द्वितीय साधारण श्रेणी के डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः पालनपुर, आबूरोड, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, अछनेरा, कासगंज, फरूखबाद, लखनऊ एवं अन्य स्टेशनो के यात्रियों को थर्ड एसी की 64 बर्थ एवं साधारण श्रेणी के 02 डिब्बें अधिक उपलब्ध हो पायेगें।
9. गाडी संख्या 19403/19404, अहमदाबाद-सुल्तानपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस में अहमदाबाद से दिनांक 06.11.18 से 27.11.18 तक तथा सुल्तानपुर से दिनांक
07.11.18 से 28.11.18 तक 01 थर्ड एसी एवं 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः पालनपुर, मारवाड जं., अजमेर, जयपुर, अलवर, दिल्ली कैन्ट, बरेली, लखनऊ एवं अन्य स्टेशनो के यात्रियों को थर्ड एसी की 64 बर्थ एवं साधारण श्रेणी के 02 डिब्बें अधिक उपलब्ध हो पायेगें।
10. गाडी संख्या 22915/22916, बांद्रा टर्मिनस-हिसार-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस में बांद्रा टर्मिनस से दिनांक 05.11.18 से 26.11.18 तक एवं हिसार से दिनांक 06.11.18 से 27.11.18 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई हैं। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः सूरत, बडोदरा, अहमदाबाद, आबूरोड, जोधपुर, मेडतारोड, रतनगढ, सादुलपुर एवं अन्य स्टेशनों के के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
11. गाडी संख्या 19043/19044, बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस में बांद्रा टर्मिनस से दिनांक 01.11.18 से 15.11.18 तक एवं हिसार से दिनांक 02.11.18 से 16.11.18 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई हैं। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः सूरत, बडोदरा, अहमदाबाद, आबूरोड, पाली मारवाड़ एवं अन्य स्टेशनों के के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
  • Powered by / Sponsored by :