महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु प्रधान कार्यालय में सेमीनार का आयोजन

महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु प्रधान कार्यालय में सेमीनार का आयोजन

रेलवे बोर्ड द्वारा रेलवे में कार्यरत महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु दिशा-निर्देशानुसार श्रीमती अरूणा सिंह-अपर महाप्रबन्धक, उत्तर पश्चिम रेलवे की पहल पर उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रधान कार्यालय में महिला सशक्तिकरण संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में मुख्यालय में कार्यरत 100 से अधिक महिला कर्मचारियों ने भाग लिया ।
संगोष्ठी में श्री अमित विजय-सीए द्वारा आयकर से संबंधित विषय पर प्रस्तुतिकरण देकर आयकर संबंधी समस्याओं पर जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त कार्यस्थल पर दिन-प्रतिदिन के कार्यकलापों पर भी चर्चा की गई तथा उनके उचित समाधान हेतु जानकारी साझा की गई ।
श्रीमती अरूणा सिंह-अपर महाप्रबन्धक ने, जो इस सेमीनार की मुख्य अतिथी थी, महिला सशक्तिकरण की संगोष्ठी का आयोजन नियमित तौर पर हर माह करने के दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर सुश्री अरोमा सिंह-प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त, श्रीमती भावना शर्मा-वित्त सलाहकार व मुख्य लेखाधिकारी (यातायात), डॉ. लक्ष्मी मीना-अपर मुख्य चिकित्सा निदेशक (स्वास्थ्य) सहित विभिन्न महिला रेल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे ।
  • Powered by / Sponsored by :