केन्द्रीय रेलवे चिकित्सालय, जयपुर के सर्जरी एवं रेडियोलॉजी विभाग ने बचाई दो रोगियों की जान

केन्द्रीय रेलवे चिकित्सालय, जयपुर के सर्जरी एवं रेडियोलॉजी विभाग ने बचाई दो रोगियों की जान

दिनांक 23.07.2020 को केन्द्रीय चिकित्सालय, उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर के सर्जरी एवं रेडियोलॉजी विभाग द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया गया, जिससे दो रोगियों की जीवन रक्षा हो सकी I
केन्द्रीय चिकित्सालय, जयपुर के चिकित्सा निदेशक श्री एम.एल.चौधरी के अनुसार, एक प्रकरण में मरीज अंडकोष में दर्द और सूजन की तकलीफ के कारण केंद्रीय चिकित्सालय में भर्ती हुआ । डॉ. प्रदीप कुमार, वरि. मंडल चिकित्सा अधिकारी, रेडियोलॉजी नेरोगी की सोनोग्राफी की, जिसमें वृषण मरोड़ पाया गया I चिकित्सक ने आपातकालीन शल्य-क्रिया की सलाह दी । रोगी को तुरंत ऑपरेशन थियेटर ले जाया गया और डॉ. शिवांकमाथुर, सर्जन ने ओ.टी. टीम के डॉ. पिंकी मीणा, निश्चेतक और श्रीमती मंजू पारीक, सी.एन.एस. के साथ ऑपरेशन किया, जिसमें पर्णपाती वृषण मरोड़ पाया गया । ऑपरेशन बिना किसी जटिलता के सफल रहा और इस तरह से रोगी के वृषण को बचा कर नपुंसक होने से छुटकारा दिलाया गया I
दूसरे प्रकरण में एक 34 वर्षीय युवा रोगीपेट दर्द की शिकायत के साथ केंद्रीय चिकित्सालय में भर्ती हुआ। डॉ. प्रदीप कुमार, वरि. मंडल चिकित्सा अधिकारी, रेडियोलॉजी नेरोगी की सोनोग्राफी की, जिसमें अपेंडिक्स का फटनानिदान किया गयाऔर आपातकालीन लैप्रोटॉमी की सलाह दी गयी । रोगी को तुरंत ऑपरेशन थियेटर ले जा कर डॉ. शिवांक माथुर, मंडल चिकित्सा अधिकारी, सर्जन द्वारा ओ.टी. टीम के साथ ऑपरेशन किया गया, जिसमें छिद्रित परिशिष्ट पाया गया । ऑपरेशन बिना किसी जटिलता के सफल रहा और इस तरह से रोगी के जीवन को बचाया गया |
  • Powered by / Sponsored by :