जयपुर स्टेशन को 5-एस सर्टिफिकेट श्रेष्ठ कार्यालय प्रबन्धन के लिए मिला प्रमाण पत्र

जयपुर स्टेशन को 5-एस सर्टिफिकेट श्रेष्ठ कार्यालय प्रबन्धन के लिए मिला प्रमाण पत्र

उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के जयपुर जंक्शन स्टेशन को शुक्रवार दिनांक 05.04.19 को श्रेष्ठ कार्यालय प्रबन्धन के लिए 5-एस सर्टिफिकेट प्रदान किया गया ।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री अभय शर्मा के अनुसार जयपुर जंक्शन स्टेशन स्थित विभिन्न कार्यालयों को बेहतर रूप व्यवस्थित करने हेतु 5-एस कंसेपट सफलता पूर्वक क्रियान्वित करने के फलस्वरूप मैसर्स क्वालिटी फोरम ऑफ इंडिया, मुख्यालय हैदराबाद के द्वारा 5-एस सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया है। दिनांक 05.04.19 को मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में मंडल रेल प्रबन्धक श्रीमति सौम्या माथुर, श्री आर.एस. मीना-एडीआरएम (इन्फ्रा), श्री आर. पी. मीना-एडीआरएम (ऑपरेशन्स), श्री जय प्रकाश-स्टेशन निदेशक जयपुर ने क्यूसीएफआई प्रतिनिधि श्री आर. श्रीनिवासन से 5-एस प्रमाण पत्र प्राप्त किया ।
इस अवसर पर सभी शाखा अधिकारियों के साथ जयपुर जंक्षन स्टेशन स्थित विभिन्न कार्यालयों के कर्मचारी एवं क्यूसीएफआई के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।
5-एस एक कार्यस्थल आर्गेनाईजेशन का तरीका है, जिसमें जापानी सूची के पांच शब्दः सियरी, सेटोंन, सेसो, सिकेत्सु एवं शित्सुके का उपयोग किया जाता है। हिन्दी में इन शब्दों को क्रमवार छंटाई या वर्गीकरण, सुव्यवस्थित, सफाई, मानकीकरण और अनुषासन के रूप में अनुवादित किया गया है । मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय, जयपुर ने 1-एस (सियरी), 2-एस (सेटॉन), 3-एस(सेसो), 4-एस (सिकेत्सु), 5-एस (सित्सुके) क्रमबद्ध रूप से लागू कर 5-एस प्रमाण पत्र प्राप्त किया है।
  • Powered by / Sponsored by :