CBSE 10th Exam: दोबारा नहीं होगी गणित की परीक्षा

CBSE 10th Exam: दोबारा नहीं होगी गणित की परीक्षा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं बोर्ड के छात्रों के लिए राहत की खबर है|बोर्ड ने देश के किसी भी हिस्से में 10वीं कक्षा की गणित की परीक्षा वापस नहीं करवाने का फैसला किया है| परीक्षा देश के किसी भी हिस्से में आयोजित नहीं की जाएगी| बता दें कि पहले बोर्ड ने 10वीं बोर्ड की गणित और 12वीं की इकोनॉमिक्स की परीक्षा पेपर लीक के चलते रद्द कर दी थी|
बोर्ड ने पहले 12वीं इकोनॉमिक्स की दोबारा परीक्षा का तारीख तय कर दी थी और रि-एग्जाम 25 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा| 12वीं बोर्ड की परीक्षा की तारीख का ऐलान करते वक्त कहा गया था कि बोर्ड इस पर जल्द फैसला लेगा और बोर्ड वापस परीक्षा नहीं करवाने पर भी चर्चा कर रहा है| उस दौरान अधिकारियों ने कहा था कि पेपर लीक के मामले दिल्ली और आस-पास के राज्यों के अलावा कहीं से नहीं आए थे, इसलिए देश के अन्य राज्यों में परीक्षा करवाने की जरूरत नहीं है|
बोर्ड पेपर लीक मामले में क्राइम ब्रांच लगातार जांच कर रही है| टीम ने सीबीएसई दफ्तर में भी जांच की है और सीबीएसई के वरिष्ठ अधिकारियों से पूछताछ की है| वहीं क्राइम बांच की ओर से कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है| इसमें दिल्ली स्कूल के सीबीएसई अधिकारिक प्रभारी के.एस राणा को भी सस्पेंड किया गया है|
सीबीएसई चेयरमैन ने 10वीं की गणित परीक्षा के फिर से कराए जाने की संभावना पर कहा कि इस क्लास के रिजल्ट की घोषणा में देरी नहीं होगी|
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसमें जांच के आदेश दिए| हालांकि सीबीएसई ने इससे इंकार किया| उसके बाद कई पेपर्स को लेकर बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि पेपर लीक नहीं हुआ है| इकोनॉमिक्स के पेपर के लिए भी सीबीएसई ने पेपर लीक होने से मना कर दिया था|
  • Powered by / Sponsored by :