पीएमओ में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेट (CCS) की बैठक

पीएमओ में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेट (CCS) की बैठक

जम्मू कश्मीर के पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने सीमा पर छुपे बैठे जैश ए मोहम्मद के आतंकियों के ठिकानों पर 1000 किलोग्राम के बम बारी की. जिसमें करीब 300 आतंकवादी मारे गये | जैश ए मोहमद के कैंप को नष्ट किया गया है.
इस हमले की जानकारी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोवाल ने पीएम मोदी को दी है. पीएमओ में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेट (CCS) की बैठक हुई. बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और एनएसए अजीत डोवाल, वित्त मंत्री अरुण जेटली और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ रक्षा, गृह और विदेश मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद रहे. भारतीय वायुसेना की तरफ से गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस को अलर्ट पर रखा गया है. वहीं एलओसी पर वायुसेना और एयर डिफेंस सिस्टम को अलर्ट पर रखते हुए पाकिस्तान की एयरफोर्स के खिलाफ तुंरत कार्रवाई के निर्देश दिए है.
हमले के बाद भारत - पाकिस्तान की सीमाओं पर सभी सुरक्षाकर्मियों को किसी भी हमले का सामना करने के लिए अलर्ट कर दिया |
  • Powered by / Sponsored by :