हथियार जमा नहीं करवाया, तो होगा लाइसेंस रद्द जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

हथियार जमा नहीं करवाया, तो होगा लाइसेंस रद्द जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

नागौर, 12 नवम्बर। विधानसभा चुनाव को लेकर जिला मजिस्ट्रेट कुमार पाल गौतम ने अनुज्ञापत्रधारियों को अपने हथियार संबंधित पुलिस थाना में जमा करवाने के निर्देश दिए थे। इसे लेकर जिला मजिस्ट्रेट ने आठ अगस्त 2018 को आदेश जारी किए थे।
जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौतम ने सख्त हिदायत दी है कि अब भी जिन अनुज्ञापत्रधारियों ने अपने हथियार जमा नहीं करवाए हैं, उनके विरूद्ध आर्म्स एक्ट में कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। साथ ही ऐसे हथियार मालिकों के अनुज्ञापत्र निरस्तीकरण की कार्रवाई भी की जाएगी। नागौर जिले में वर्तमान में 5973 लाइसेंसी हथियार धारक हैं। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से जिला कलेक्ट्रट की न्याय शाखा को भेजी गई रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक 4859 लाइसेंस धारकों को अपने हथियार संबंधित पुलिस थाना के मालखाने में जमा करवा दिए हैं।
  • Powered by / Sponsored by :