मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप-2018 तहत मतदान शपथ पत्र व रैली का कार्यक्रम

मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप-2018 तहत मतदान शपथ पत्र व रैली का कार्यक्रम

मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप-2018 अन्तर्गत स्थानीय राजकीय माध्यमिक विद्यालय राठौडी कुआ नागौर में मतदान शपथ पत्र व रैली का कार्यक्रम हुआ। प्रधानाध्यापक श्री भोजराज सिंगाठिया द्वारा विद्यालय कार्मिको व छात्र-छात्राओं को मतदान शपथ दिलाई गई। स्वीप कार्यक्रम पर जानकारी देते हुए नागौर विधानसभा स्वीप प्रभारी श्री ओमप्रकाश सैन ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम श्रृंखला में मतदाता जागरूकता हेतु राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राठौडी कुआ में मतदान शपथ व रैली का कार्यक्रम हुआ। रैली राठौडी कुआ, त्यागी मार्केट चौराया, किदवई कॉलोनी, सतगुरू दयाल कॉलोनी से होती हुई विद्यालय प्रागंण में पहुंची। जिसमें मतदाता जागरूकता के नारो का उदबोधन करते हुए विद्यालय के छात्र-छात्राओं का द्वारा तख्तियों व पोस्टरो के माध्यम से 7 दिसम्बर 2018 को आमजन को अधिकाधिक मतदान हेतु हेतु प्रेरित किया गया। रैली के दौरान जगे समाज की क्या पहचान शत प्रतिषत हो मतदान न नशे से ना नोट से किस्मत बदलेगी वोट से मतदाता का जागरूकता का सिरमौर बने हमारा प्यारा नागौर लोकतंत्र का सम्मान करे सौ प्रतिषत मतदान करे के नारो से मतदाता जागरूकता का वातावरण निर्मित किया गया।
मतदान शपथ पत्र कार्यक्रम पर जानकारी देते हुए सहायक प्रभारी श्री संजय कुमार व्यास ने बताया कि प्रधानाध्यापक भोजराज सिंगाठिया द्वारा समस्त विद्यालय कार्मिको सहित छात्र-छात्राओं को मतदान की शपथ दिलाई गई। साथ ही छात्र-छात्राओं को अपने पारिवारिक मतदाताओं को अधिकाधिक मतदान हेतु प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई। मतदान हेतु प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई। राजकीय माध्यमिक विद्यालय राठौडी कुआ नागौर में सम्पन्न हुए रैली व शपथ पत्र कार्यक्रम में विद्यालय कार्मिक ममता शर्मा, महेश सांखला, उमा गौड़, सरोज चौधरी, उमा राठौड़, सुरेश भाकल, ललिता सांखला, बाबूलाल भाटी, बसंती टोलूम्बिया, सरिता कंवर सहित स्वीप टीम के सदस्यों जितेन्द्र तेजस्वी, मुकेश चांगरा, गजानन्द मीणा, सुजीत कुमार विडियोग्राफर सहित छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। रैली व शपथ कार्यक्रम का संचालन श्री बाबूलाल भाटी द्वारा किया गया।
  • Powered by / Sponsored by :