प्रशिक्षण में पूरी दक्षता प्राप्त करें मतदान दल कार्मिक : जिला निर्वाचन अधिकारी

प्रशिक्षण में पूरी दक्षता प्राप्त करें मतदान दल कार्मिक : जिला निर्वाचन अधिकारी

नागौर। विधानसभा चुनाव को लेकर जिले भर में स्विप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौतम ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह निर्देश सोमवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौतम ने कहा कि स्विप कार्यक्रम में प्रगति लाने के लिए वॉल पेटिंग में सभी विभाग मिलकर सहभागिता निभाएं। जिन विभागों में आईईसी गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं, उनमें भी मतदान के प्रति जागरूकता फैलाई जाए । उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में ऐसे मतदान बूथ जहां पर पिछली बार वोटिंग प्रतिशत कम हुआ था, उनको स्विप कार्यक्रम में विशेश रूप से षामिल कर मतदान जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाए। उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर आयोजित प्रप्रशिक्षण कार्यक्रम को समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए । जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना दल में शामिल कार्मिकों का प्रप्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि जिले में कहीं भी आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने की शिकायत मिलती है तो कोई भी व्यक्ति टोल फ्री नं. 1077 पर कॉल करके इसकी जानकारी दे सकता है। इस मौके पर विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों ने विधानसभा चुनाव को लेकर दी गई जिम्मेवारी के निर्वहन को लेकर अपनी-अपनी प्रगति रिपोर्ट दी। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम नागौर ब्रजेश कुमार चांदोलिया, डीडवाना के एडीएम बीएल मीणा, जिला परिशद के सीईओ राजपालसिंह, तहसीलदार निर्वाचन रूघाराम सेन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे |
  • Powered by / Sponsored by :