नुक्कड़ नाटक में दिया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश

नुक्कड़ नाटक में दिया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश

नागौर 20 फरवरी। भारत सरकार की सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क और संसार ब्यूरो एवं महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत मारवाड़ लोक कला मंडल की ओर से बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोगेलाव में नुक्कड़ नाटक एवं गीत के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया।
कलाकारों ने गीत के माध्यम से बेटी के महत्व और उसे सामाजिक सुरक्षा एवं शिक्षा बनाने पर जोर दिया गया।इसके साथ ही नुक्कड़ नाटक में भी रोचक प्रदर्शन किए गए।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में विधालय के व्याख्याता एवं अध्यापक गण चयन सिंह चारण हनुमान सिंह देवड़ा राकेश कुमार मीणा नैनू सिंह सरोज मोनिका यादव इत्यादि ने कलाकारों की टीम का स्वागत एवं अभिनंदन किया। मारवाड़ लोक कला मंडल के दल प्रभारी सत्यनारायण शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर विस्तार से जानकारी दी।
  • Powered by / Sponsored by :