कांग्रेस के छह, भाजपा व आरएलटीपी के दो-दो उम्मीदवार जीते

कांग्रेस के छह, भाजपा व आरएलटीपी के दो-दो उम्मीदवार जीते

नागौर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के भाग्य का पिटारा मंगलवार को ईवीएम से खुला। विधानसभा चुनाव की मतगणना मंगलवार को हुई, जिसमें नागौर जिले की दस विधानसभा सीटों में से छह पर कांग्रेस, दो पर भारतीय जनता पार्टी तथा दो पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार विजयी रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौतम ने बताया कि जिले की नागौर विधानसभा सीट से भाजपा के मोहनराम चौधरी, खींवसर से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल, जायल से कांग्रेस की मंजूदेवी मेघवाल, मेड़ता से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की उम्मीदवार इन्द्रा देवी, डेगाना से कांग्रेस के विजयपाल मिर्धा तथा परबतसर से कांग्रेस के उम्मीदवार रामनिवास गावड़िया विजयी रहे।
इसी प्रकार जिले की मकराना विधानसभा सीट से भाजपा के रूपाराम मुरावतिया, नावां से कांग्रेस के महेन्द्र चौधरी, लाडनूं से कांग्रेस के मुकेश भाकर विजयी रहे। जिले की डीडवाना सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार चेतनसिंह चौधरी सर्वाधिक 40 हजार 602 मतों के अंतर से चुनाव जीत गए।
यह है विधानसभा वार रिपोर्ट
नागौरः इस विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मोहनराम चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार के हबीबुर्रहमान को 13 हजार 8 मतों से पराजित किया। भाजपा उम्मीदवार मोहनराम चौधरी को 86 हजार 315 तथा कांग्रेस उम्मीदवार हबीबुर्रहमान अशरफी लाम्बा को 73 हजार 307 मत मिले।
मेड़ता- इस विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की उम्मीदवार इंदिरा देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय उम्मीदवार लक्ष्मणराम मेघवाल को 12 हजार 835 मतों के अंतर से पराजित किया। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की उम्मीदवार इंदिरा देवी को 57 हजार 662 तथा निर्दलीय उम्मीदवार लक्ष्मणराम को 44 हजार 827 मत मिले। मेड़ता विधानसभा सीट के लिए हुए चुनाव में भाजपा उम्मीदवार भंवरराम को 41 हजार 860 तथा कांग्रेस उम्मीदवार सोनू चितारा को 24 हजार 18 वोट मिले।
खींवसर- इस विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के उम्मीदवार सवाईसिंह चौधरी को 16948 मतों के अंतर से हराया। हनुमान बेनीवाल को 83096 तथा सवाईसिंह चौधरी को 66148 वोट मिले।
डेगाना- इस विधानसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार विजयपाल मिर्धा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अजयसिंह किलक को 21 हजार 538 वोटों के अंतर से पराजित किया। कांग्रेस उम्मीदवार विजयपाल मिर्धा को 75 हजार 362 तथा भाजपा उम्मीदवार अजय सिंह किलक को 53 हजार 824 वोट मिले।
परबतसरः- इस विधानसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार रामनिवास गावड़िया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के मानसिंह किनसरिया को 14 हजार 485 मतों के अंतर से पराजित किया। कांग्रेस उम्मीदवार रामनिवास गावड़िया को 76 हजार 373 तथा भाजपा उम्मीदवार मानसिंह किनसरिया को 61 हजार 888 वोट मिले।
मकरानाः- इस विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार रूपाराम मुरावतिया ने कांग्रेस के उम्मीदवार जाकिर हुसैन गैसावत को 1488 मतों के अंतर से हराया। भाजपा के रूपाराम मुरावतिया को 87 हजार 201 तथा कांग्रेस उम्मीदवार जाकिर हुसैन को 85 हजार 713 वोट मिले।
नावां : - इस विधानसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार महेन्द्र चौधरी ने भाजपा के विजयसिंह चौधरी को 2 हजार 256 वोटों के अंतर से पराजित किया। कांग्रेस उम्मीदवार महेन्द्र चौधरी को 72 हजार 168 तथा भाजपा उम्मीदवार विजयसिंह चौधरी को 69 हजार 912 वोट मिले।
डीडवानाः - इस विधानसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार चेतनसिंह चौधरी ने भाजपा उम्मीदवार जितेन्द्र सिंह को 40 हजार 602 वोटों के अंतर से पराजित किया। कांग्रेस के उम्मीदवार चेतनसिंह चौधरी को 92 हजार 981 तथा भाजपा के जितेन्द्रसिंह को 52 हजार 379 वोट मिले।
जायलः- इस विधानसभा सीट पर कांग्रेस की उम्मीदवार मंजू देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अनिल बारूपाल को 18 हजार 604 वोटों के अंतर से हराया। कांग्रेस उम्मीदवार मंजूदेवी को 68 हजार 415 तथा राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार अनिल बारूपाल को 49 हजार 811 वोट मिले। यहां भाजपा उम्मीदवार डॉ. मंजू बाघमार 32 हजार 261 प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहीं।
लाडनूं : - इस विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार मुकेशकुमार भाकर ने भाजपा उम्मीदवार मनोहरसिंह को 12 हजार 947 मतों के अंतर से हराया। कांग्रेस प्रत्याशी मुकेशकुमार भाकर को 65 हजार 41 तथा भाजपा उम्मीदवार मनोहरसिंह को 52 हजार 94 मत मिले।
  • Powered by / Sponsored by :