मुहाना मण्डी- सब्जी ब्लॉक में हुई चोरी का पर्दाफाश

मुहाना मण्डी- सब्जी ब्लॉक में हुई चोरी का पर्दाफाश

श्री हरेन्द्र महावर आई.पी.एस. पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण ने बताया कि “ मुहाना क्षेत्र में स्थित एशिया की सबसे बडी मण्डी मुहाना मण्डी में लगातार हो रही विभिन्न प्रकार की चोरी व नकबजनी की आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु असामाजिक तत्वों की धरपकड एंव चोरी गये सामान की बरामदगी के दिशा निर्देश थानाधिकारी को दिये गये थे। श्री अवनीश कुमार अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त के निर्देशन एवं श्री संजीव कुमार चौधरी सहायक पुलिस आयुक्त मानसरोवर जयपुर के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी थाना मुहाना श्री लखन सिंह खटाना पु.नि. के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सब्जी मुहाना मण्डी में दिनांक 28 फरवरी 2021 की रात्री में दुकान नम्बर सी 10 मुहाना मंडी से रात्री के समय दुकान में रखे हुये नीम्बू के डिब्बे चोरी करने वाले गिराह के सरगना अनिल कश्यप सहित पूरण खटीक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरीकिये गये नीम्बू बरामद किया गया । आरोपीगणों से पुछताछ जारी है जिनसे अन्य चोरी की वारदातों का खुलासा होने की सम्भावना है ।
तरीका वारदातः -
1. आरोपी द्वारा रात्री के समय सुनसान दुकान में रखे हुये नीम्बू चुराकर लॉडिंग टेम्पू में भरकर दुसरे स्थान पर ले जाकर बैच देते है । आरोपी नशे का आदि है, जो चोरी के सामना को बैचकर नशा करता है।
2. मुख्य आरोपी अनिल कश्यप ने पूछताछ पर बताया है कि पूर्व में भी सब्जी मंडी मुहाना से अदरक, नीम्बू व प्याज चोरी की वारदातें कारित की है जिनके बारे में पूछताछ जारी है ।
मुख्य भूमिका
3. श्री मालीराम आरक्षी 8381 द्वारा आरोपीगणों की पहचान कर गिरफ्तार करवाने व चोरी का माल बरामद करवाने में अहम भूमिका निभाई है।
बरामदगी विवरणः -
1. 24 नीम्बू के डिब्बे ।
2. लॉडिंग टेम्पो RJ14GT3909
नाम पता अपराधीः -
1. अनिल कश्यप पुत्र मुकेश कश्यप जाति कश्यप उम्र 23 साल निवासी नटराज कॉलोनी मैनपुरी थाना कोतवाली जिला मैनपुरी यु.पी. हाल चिलगाडी रेस्टोरेंट के पीछे शिवपुरी कॉलोनी थाना सांगानेर जयपुर
2. पूरण खटीक पुत्र लालराम जाति खटीक उम्र 20 साल निवासी नारेडा थाना फांगी जिला जयुर हाल किरायेदार टुटी पुलिया के पास श्यामनगर तृतीय थाना मुहाना जयपुर
टीमकेसदस्यः-
1. श्री गीतादेवी स.उ.नि थाना मुहाना जयुपर
2. श्री हरदयाल आरक्षी 6486 थाना मुहाना जयपुर
3. श्री मालिराम आरक्षी 8381 थाना मुहाना जयपुर
4. श्री श्योजीराम आरक्षी 2604 थाना मुहाना जयपुर
5. श्री रामलाल आरक्षी 9271 थाना मुहाना जयपुर
  • Powered by / Sponsored by :