मिजो नेशनल फ्रंट को पूर्ण बहुमत, मुख्यमंत्री ललथनहवला हारे दोनों सीटों से चुनाव

मिजो नेशनल फ्रंट को पूर्ण बहुमत, मुख्यमंत्री ललथनहवला हारे दोनों सीटों से चुनाव

मिजोरम में 40 सीटों पर विधानसभा चुनाव ने नतीजे आने के बाद मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है. एमएनऍफ़ को 26 सीटें मिली है. मिजो नेशनल फ्रंट ने 10 साल बाद सत्ता में वापसी की है. दूसरी ओर भाजपा को एक सीट, कांग्रेस को 5 सीट व अन्य को 8 सीट मिली है कांग्रेस 2013 के विधानसभा चुनाव में 34 सीटों पर जीत हासिल कर सत्ता में आई थी और एमएनएफ को पांच सीटों पर ही जीत मिली थी.
मिजोरम के मुख्यमंत्री लाल थनहवला चम्फाई दक्षिण सीट से एमएनएफ के टी जे लालनंतलुआंग से 856 मतों से पराजित हो चुके हैं. वह सेरछिप सीट से भी हार चुके हैं.
एमएनएफ के डॉक्टर एफ लालनुनमाइआ ने आइजोल साउथ-3 सीट पर कृषि मंत्री के एस ठेंगा को 2,037 मतों के अंतर से हराया. विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष लालचमलियना (एमएनएफ) ने हरांगतुर्जो सीट से एकमात्र महिला विधायक, सहयोग मंत्री वनलालामपुई चौग्थु को हराया जबकि एमएनएफ के लालरेनॉमा ने सत्तारूढ़ कांग्रेस की संग्जेला त्लाउ को हराकर तुइकुम सीट बरकरार रखी है.
  • Powered by / Sponsored by :