जैसलमेर - अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा

जैसलमेर - अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा

जैसलमेर, 25 मार्च। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जनअभियोग निराकरण मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने गुरुवार को तूफान से प्रभावित जैसलमेर के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने रामगढ़ क्षेत्र में आए तूफानी अंधड़ से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया तथा किसानों से रूबरू हुए। इसके साथ ही उन्होंने सतारवाला, 40 आरडी, कुछड़ी सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर तूफानी अंधड से हुए फसल नुकसान के सम्बन्ध में किसानों से मुलाकात की और जानकारी प्राप्त की। उन्होंने किसानों को जल्द से जल्द वस्तुस्थिति का सर्वे कर किसानों को उचित मुआवजा दिलवाने का भरोसा दिलाया । इस दौरान नगर परिषद् सभापति हरिवल्लभ कल्ला एवं जिला कलक्टर आशीष मोदी भी साथ थे ।

पूनम नगर स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण
श्री शाले मोहम्मद ने गुरुवार को जैसलमेर के पूनम नगर स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया।
उन्होंने कोविड-19 टीकाकरण अभियान का फीडबैक लिया तथा दवा योजना की जानकारी ली। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सा व्यवस्थाओं की जांच कर चिकित्सा व्यवस्थाओं में सुधार के साथ ही कोविड-19 टीकाकरण के लिए लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने के निर्देश दिए । इस दौरान नगर परिषद् सभापति हरिवल्लभ कल्ला एवं जिला कलक्टर आशीष मोदी भी साथ थे।
  • Powered by / Sponsored by :