जेडीए की चार आवासीय योजनाओं में दिखा लोगों में भारी उत्साह

जेडीए की चार आवासीय योजनाओं में दिखा लोगों में भारी उत्साह

जयपुर, 17 सितम्बर । माननीय स्वायत्त शासन, नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री श्री शांति धारीवाल ने 16 अगस्त, 2020 को जयपुर विकास प्राधिकरण की चार आवासीय योजनाओं के 1229 भूखण्डों की ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया का बटन दबाकर शुभारम्भ किया गया था। जेडीए की इन योजनाओं में लोगों का भारी उत्साह देखने को मिला । इन चारों योजनाओं में 33569 ऑनलाईन आवेदन प्राप्त हुए ।
जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि जेडीए की इन चार योजनाओं में एलआईजी-ए के 197 भूखण्ड, एलआईजी-बी के 95 भूखण्ड, एमआईजी के 875 एवं एचआईजी के 62 भूखण्ड है, कुल 1229 भूखण्ड उपलब्ध है । योजनाओं में 1229 भूखण्डों के लिए गोकुल नगर में 22441, निलयकुंज में 2144, ए.पी.जे. अब्दुल कलाम नगर में 5125 एवं हीरालाल शास्त्री नगर में 3833 आवेदनों सहित कुल 33569 ऑनलाईन आवेदन प्राप्त हुए है । योजनाओं की लॉटरी 25 सितम्बर, 2020 को निकाली जाएगी ।
उन्होंने बताया कि गोकुल नगर पृथ्वीराजनगर - नोर्थ - 200 फिट चौडी सडक मुख्य कालवाड रोड से लगती हुई भूमि पर स्थित है। निलय कुंज योजना जोन-9 गोनेर रोड, जगतपुरा में स्थित है । ए.पी.जे.अब्दुल कलाम नगर जोन-11- ग्राम जयसिंहपुरा बास भांकरोटा तहसील सांगानेर क्षेत्र में भांकरोटा सेमुहाना रोड के बाई ओर मुख्य 200 फिट रोड पर स्थित है ।
जेडीसी ने बताया कि जेडीए की इन चारों ही आवासीय योजनाओं में व्यावसायिक भूखण्ड, सुविधा क्षेत्र, ग्रीन एरिया पार्क आदि का प्रावधान किया गया है। जेडीए द्वारा ए.पी.जे. अब्दुल कलाम नगर में रु. 2.25 करोड, हीरालाल शास्त्री नगर में रु. 4.88 करोड तथा निलय कुंज योजना में रु. 1.95 करोड के विकास कार्यो की प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर तीव्र गति से विकास कार्य संपादित किये जा रहे है ।
  • Powered by / Sponsored by :