भारतवासियों के लिए गर्व का लम्हा, गणतंत्र दिवस पर मेहमानों की मेजबानी का बनेगा रिकॉर्ड

भारतवासियों के लिए गर्व का लम्हा, गणतंत्र दिवस पर मेहमानों की मेजबानी का बनेगा रिकॉर्ड

01 Jan 2018| साल के आखिरी मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि साल 2017 भारत और आसियान देशों के लिए बहुत खास रहा क्योंकि इस साल दक्षिण-पूर्व देशों के इस ब्लॉक के गठन के 50 वर्ष, तो इस संगठन से भारत के जुड़ाव को 25 वर्ष हो गए हैं|
प्रधानमंत्री मोदी के अनुसार भारत पहली बार एक साथ इतने सारे देशों के प्रतिनिधियों की मेजबानी करेगा, ये भारतवासियों के लिए गर्व का लम्हा होगा. 'मन की बात' के दौरान प्रधानमंत्री ने बताया कि साल 2018 में गणतंत्र दिवस की परेड पर मुख्य अतिथि के रूप में सभी 10 आसियान देशों के प्रतिनिधि आएंगे|
अब तक गणतंत्र दिवस पर किसी एक देश के राष्ट्राध्यक्ष या प्रतिनिधि को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया जाता था और सिर्फ तीन मौकों पर दो-दो देशों के राष्ट्राध्यक्षों या प्रतिनिधियों मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया है| ऐसे में 10 देशों के प्रतिनिधियों का गणतंत्र दिवस पर एक साथ मुख्य अतिथि होना एक ऐतिहासिक अवसर होगा|
  • Powered by / Sponsored by :