सैकड़ों प्रोडक्ट्स की लीडिंग को तैयार ‘ माहेश्वरी ग्लोबल एक्सपो’

सैकड़ों प्रोडक्ट्स की लीडिंग को तैयार ‘ माहेश्वरी ग्लोबल एक्सपो’

जोधपुर। पोलो ग्राउंड के सवा तीन लाख वर्गफीट एरिया में ‘माहेश्वरी ग्लोबल एक्सपो’ देश-विदेश के सैकड़ों उत्पादों की लीडिंग को तैयार है। शुक्रवार को अतिथियों की उपस्थित में ‘एक्सपो’ का विधिवत आगाज होगा। चार से सात जनवरी तक चलने वाले इस एक्सपो में राजस्थान के विभिन्न शहरों सहित उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्यप्रदेश,आंध प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, पश्चिम बंगाल समेत देश के विभिन्न राज्यों के उद्यमी शामिल होंगे। अमेरिका, इंग्लैंड, कनाड़ा, जर्मनी, रूस, जापान, सउदी अरब सहित 22 देशों के उद्यमी भी अपने कई तरह के प्रोडक्ट की लॉन्चिंग व फ्रैंचाइजी के लिए अपनी सरजमीं पर कदम रखेंगे। यहां बने डोम्स में 25 सेक्टर्स के 450 से ज्यादा एग्जीबीटर अपने प्रोडक्ट डिस्प्ले करेंगे। एक्सपो में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।
अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के महामंत्री संदीप काबरा ने बताया कि कॉर्पोरेट मामले के केंद्रीय राज्यमंत्री पीपी चौधरी, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री व स्थानीय सांसद गजेंद्रसिंह शेखावत तमाम सम्मानित अतिथियों, आयोजन समिति पदाधिकारियों व नामचीन उद्यमियों की उपस्थिति में शुक्रवार दोपहर दो बजे एक्सपो को विधिवत शुभारंभ करेंगे। स्वागत कमेटी के अध्यक्ष जीके मालानी ने बताया कि एक्सपो में आदित्य बिड़ला गु्रप की पद्मभूषण राजश्री बिड़ला, श्रीसीमेंट समूह के हरिमोहन बांगड़, डीमार्ट समूह के राधाकिशन दमानी, रामरत्ना समूह के रामेश्वरलाल काबरा, फ्यूचर गु्रप के किशोर बियानी, सोलार एक्सप्लोसिव समूह के सत्यनारायण नुवाल, मालपानी गु्रप के राजेश मालपानी, कोलासाइट समूह के श्रीवल्लभ काबरा सहित देश-विदेश के जाने-माने बिजनेस टाइकून का सान्निध्य रहेगा।
इन सेक्टर्स का प्रतिनिधित्व
उपाध्यक्ष बीएल सोनी ने बताया कि एडवरटाइजिंग, केमिकल एंड पेट्रोलियम, एमएमसीजी, इंजीनियरिंग इडंस्ट्रीज, आटो मोटिव्ज, फेशन एंड लाइफ स्टाइल, हॉस्पिलेटी, मेडिकल एंड इंडस्टीज, कॉस्मेटिक एंड पर्सनल केयर, फर्नीचर एंड इंटीरियर्स, कंज्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स व ड्यूबल्स, एज्यूकेशन-गाइडेंस, बैंकिंग एंड फाइनेंसियल सर्विस, आईटी इंडस्ट्रीज, कंस्ट्रेक्शन एंड रियल एस्टेट, सोलर एनर्जी सर्विस, लोजिस्टिक्स, एनजीओ, आॅर्गेनिक एंड एग्रो प्रोडक्ट्स, पैकिंग व प्रिटिंग तथा रिन्युबल एनर्जी सहित 25 सेक्टर्स में कार्यरत कंपनियों की 450 से ज्यादा स्टॉल्स लगेंगी।
आर्थिक विषयों पर व्याख्यान
उपाध्यक्ष आनंद राठी ने बताया कि कंनवेंशन में सामाजिक व एक्सपो आर्थिक विषयों पर सेमिनार्स होंगे। पांच जनवरी को दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक ‘न्यू बिजनेस आइडियाज अपार्चुनिटी फोर जनरेशनल’ तथा शाम को ‘वाई मोस्ट फैमिली बिजनेस डू नोट सरवाइज टिल द थर्ड जनरेशन’ विषय पर सेमिनार होंगे। 6 जनवरी को सुबह 10.15 से 12 बजे ‘बढे बेहतर समाज की ओर’, ‘नए युग में बदलती हुई विवाह उम्र’, श्शादी और कॅरियर में संतुलन, सादगी या दिखावा एक द्वंद्व, बेहतर संवाद-मजबूत परिवार की नींव तथा दोपहर 12.15 से 1.45 बजे एज्यूकेशन इन ‘दी 21 सेंच्युअरीर चैलेंजेस एंड अपॉर्चुनिटिज’ विषय पर समिनार होगा। इसी प्रकार दोपहर 3 से शाम पांच बजे तक ‘बदलते परिवेश में आर्थिक और व्यापारिक चुनौतियां एवं समाधान’ तथा ‘बदलते परिवेश में युवा आशाएं व विकास’ विषय पर व्याख्यान होगा।
तैयारियों को अंतिम रूप
मुख्य समन्वयक संदीप काबरा ने बताया कि बुधवार को एक्सपो की तैयारियों की समीक्षा के लिए प्रधान कार्यालय में बैठक हुई। आयोजन समिति सदस्यों ने एक्सपो के हर पहलू पर मंथन कर इसे अंतिम रूप दिया। इस दौरान आनंद राठी, एसएस काबरा, एसएन धूत, बीएल सोनी, मंत्री मदन टावरी, कोषाध्यक्ष बीएल भूतडा, समिति सदस्य शिव सोनी, मयूर माहेश्वरी, मयूर बाहेती, कल्पेश राठी, मनीश झंवर, अनुराग लोहिया, सौरभ राठी, अरविंद मालपानी, अर्पित धूत, मनीश माहेश्वरी, पवन बूब, सौरभ बाहेती, मनीश चांडक, महेश राठी सहित कई लोग उपस्थित थे।
  • Powered by / Sponsored by :