ग्रुप मेजरमेंट के संबंध में विभागीय निर्देशों की अक्षरशः पालना की जावे - पी.सी. किशन

ग्रुप मेजरमेंट के संबंध में विभागीय निर्देशों की अक्षरशः पालना की जावे - पी.सी. किशन

दौसा,13 जून। महात्मा गांधी नरेगा योजना में ग्रुप मेजरमेंट के संबंध में जारी विभागीय निर्देशो की शत प्रतिशत पालना करवाना सुनिश्चित करें।
महात्मा गांधी नरेगा योजना के आयुक्त पी.सी. किशन ने यह बात गुरूवार को पंचायत समिति दौसा में आयोजित बैठक के दौरान अधिकारीयो को निर्देशित करते हुए कही। विकास अधिकारी रामचन्द्र सैनी से योजनान्तर्गत प्रपत्र 6 एवं इसकी रसीद किनके द्वारा जारी की जा सकती है के बारे में जानकारी लेते हुए माह अप्रैल व मई के ग्रुप मेजरमेंट सर्टीफिकेट दिखाने की बात कही। जिले में शत प्रतिशत ग्रुप मेजरमेंट का अभाव पाये जाने पर योजना के अधिशाषी अभियंता गोपालदास मंगल को विभागीय आदेश 20 जुलाई 2010 के अनुसार जिले में योजनान्तर्गत कार्य स्थलो पर ग्रुप मेंजरमेंट की कार्यवाही सम्पादित कराने के निर्देश दियें। कुछ मस्टरोल का अवलोकन करते हुए कई ग्रुपो का भुगतान समान आने पर उन्होंने गहरी नाराजगी प्रकट करते हुए कनिष्ठ तकनिकी सहायको को निर्धारित नोम्र्स के अनुसार नियमित रुप से निरीक्षण करने के लिए पाबन्द करने हेतु विकास अधिकारी को निर्देश दिए। वहीं महात्मा गांधी नरेगा श्रमिको की मजदूरी कम आने एवं सही ग्रुप मेजरमेंट नही करने के कारण पंचायत समिति दौसा में कार्यरत दो कनिष्ठ तकनिकी सहायको को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण लेने के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होने योजना के दस पैरामीटर के तहत जिला एवं ब्लॉक स्तर पर मासिक समीक्षा बैठक आयोजित करने गुड गर्वनेंस के सभी बिन्दुओ की पालना कराने,कार्य स्थलो पर दैनिक मजदूरी गणना प्रपत्र भराने, योजनान्तर्गत कार्यो पर नियमानुसार महिला मेट लगाने आदि के भी निर्देश दिए। इसके बाद भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र जीरोता खुर्द पहुचकर उन्होने महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत रिकॉर्ड का अवलोकन कर ग्राम विकास अधिकारी को आवश्यक निर्देश देते हुए स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत ग्राम पंचायत परिसर में रेट्रो फिटिंग का कार्य अवलोकन कर सुधार के निर्देश दिए । इस अवसर पर जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जे.पी. बुनकर, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज कुमार, अधीक्षण अभियंता एवं प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन पराग चौधरी, अधिशाषी अभियंता जीडी मंगल, बने सिंह मीना, जिला समन्वयक आईईसी उमा शंकर शर्मा, सहायक अभियंता राजेन्द्र महर, विकास अधिकारी रामचन्द्र सैनी, सहायक कार्यक्रम अधिकारी मैना गर्ग आदि मौजूद थे।
  • Powered by / Sponsored by :