जवानों की एक-एक बूंद का बदला ही सच्ची श्रद्धांजलि

जवानों की एक-एक बूंद का बदला ही सच्ची श्रद्धांजलि

कोटा - पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए वीर सपूतों को पूरे देश में कोने कोने में श्रद्धांजलि अर्पित करने का सिलसिला जारी है, लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूरा देश एक सूर में कार्रवाई की मांग कर रहा है। प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर सोसायटी, सक्षम व कुश्ती संघ भारतीय पद्धिती सहित कई संगठनों ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया। इस दौरान मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई ओर दो मिनट का मोन रखा गया। युवाओं ने जोशीले अंदाज में उदघोष लगाए ओर दुश्मनों को कडा सबक सिखाने का आव्हान किया। सोसायटी के महामंत्री संजय शर्मा ने कहा कि जवानों की एक एक बूंद का बदला ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि नापाक देश की कायराना हरकत से समूचा विश्व इसकी भरस्ना कर रहा है। पुलवामा हमले का मुहतोड जवाब भारतीय सेना देगी। पूरा देश शहीद परिवारों के साथ खडा है। निजी विद्यालय के शिक्षक व उनके परिवार ने भी शहीद स्मारक पर नम आखों से पुष्पांजलि अर्पित की। एडमिरल विनीत बक्शी ने कहा कि भारत इस बार कडा जवाब देगा ओर आतंकवादियों ओर उनके पनेहगारों को सबक सिखाएगा। इस अवसर पर कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त कर सरकार से कडी कार्रवाई की मांग की। इस अवसर पर सोसायटी के संरक्षक नरेन्द्र राय सक्सेना, दयानंद सपरे, वीरेन्द्र जैन, पुरुषोत्तम अजमेरा, गुरदीप रंधावा, राकेश गुप्ता, देव आनंद, बीना सुमन, सुरेन्द्र पाराशर सहित कई लोग उपस्थित रहे।
  • Powered by / Sponsored by :