शहर की कानून व्यवस्था चोपट, अपराधी बेखोफ अपराधों को दे रहे अंजाम : संदीप शर्मा

शहर की कानून व्यवस्था चोपट, अपराधी बेखोफ अपराधों को दे रहे अंजाम : संदीप शर्मा

शहर की कानून व्यवस्था कांग्रेस सरकार आते ही चोपट हो गई है। अपराधी खुले आम दिन दहाडे अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। जवाहर नगर, दादाबाडी, महावीर नगर जैसे सघन इलाकों में भी चोरी, लूट व मारपीट की घटनाएं दिन दहाडे हो रही है। ये बात कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने बुधवार को कही। विधायक शर्मा जवाहर नगर क्षेत्र में पहुंचे तो वहां लोगों ने बढ रहे अपराधों पर नाराजगी जाहिर की ओर कानून व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की। दो दिन से कुछ आपराधिक तत्व तलवारे, धारधार हथियार, सरिए डंडे लेकर घूम रहे थे जिससे क्षेत्र में भय का माहौल हो गया है। इस पर विधायक शर्मा ने तत्काल शहर पुलिस अधीक्षक से बात कर इस क्षेत्र में गश्त बढाने व अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की बात कही। इस घटना से घबराए स्थानीय निवासियों ने विधायक शर्मा को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके साथ ही महावीर नगर थाना क्षेत्र स्थित एक दुकान में चोरो ने 10 मार्च को हाथ साफ कर 30 हजार रुपए, मोबाइल, चांदी के आभूषण व अन्य सामान चुरा लिए। विधायक शर्मा ने कहा कि शहर में लगातार साइबर क्राइम की घटनाएं भी बढ रही है जो लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। पुलिस इस दिशा में केवल अंधेरे में तीर चलाने के अलावा कोई कार्य नहीं कर रही। साइबर क्राइम में लोगों की थाने में रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की जा रही जिससे उन्हें कई दिनों तक भटकना पडता है। इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा दक्षिण प्रभारी राकेश नायक, सुरेश सुवालका, मन्नू शर्मा, सत्येन्द्र यादव, विजय यादव, सुदर्शन गौतम, विक्रम बना, अमित गुप्ता सहित कई भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।
  • Powered by / Sponsored by :