अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर चिकित्सा शिविर का आयोजन 235 मरीजों की जांच

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर चिकित्सा शिविर का आयोजन 235 मरीजों की जांच

कोटा । 8 मार्च । न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी के तत्वावधान में मारुति हॉस्पिटल चैरिटेबल हॉस्पिटल तथा गायत्री परिवार ट्रस्ट कोटा के सहयोग से गायत्री शक्तिपीठ विज्ञाननगर में आयोजित निशुल्क विशाल मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सा स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर में मुख्य अतिथि श्री संदीप शर्मा विधायक कोटा दक्षिण रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री शिवकांत नंदवाना प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी ने की। इस अवसर पर अतिथि के रूप में डॉक्टर राकेश उपाध्याय निदेशक मारुति चैरिटेबल हॉस्पिटल, श्री राजेंद्र शर्मा अध्यक्ष सनाढ्य ब्राह्मण सभा समिति महावीर नगर, गायत्री परिवार ट्रस्ट के श्रीजी डी पटेल , ब्राह्मण कल्याण परिषद की संभागीय अध्यक्ष शीला तिवारी ,मातृ शक्ति संगठन की उमा व्यास तथा ब्राह्मण सभा समिति की प्रिया शर्मा समेत अन्य अतिथि उपस्थित रहे।
न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी के अध्यक्ष श्रीमती अंजू शर्मा, समाजसेवी के के शर्मा कमल, सचिव पुष्पकांत शर्मा ,राधाकृष्ण जी बृजवासी मामाजी, श्री नलिन शर्मा, श्री भारत शर्मा, श्री हरीश सोनी ,श्री अमित दाधीच, समेत न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी के सदस्य गण उपस्थित रहे। चिकित्सा शिविर में डॉ राकेश उपाध्याय फिजीशियन डॉ रजत उपाध्याय दंत चिकित्सक, डॉ चंद्रेश तिवारी आयुर्वेद में पंचकर्म अग्निकर्म के विशेषज्ञ, डॉक्टर यवनिका सक्सेना स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर वर्षा गौत्तम, आयुर्वेद चिकित्सक डॉ अविनाश, डॉ दीपक शर्मा नेत्र चिकित्सक सर्जन समेत मारुति चैरिटेबल हॉस्पिटल के चिकित्सक गणों एवं कंपाउंडर व सहयोगी कार्मिक उपस्थित रहे। शिविर में 235 मरीजों को जांच उपचार और परामर्श दिया गया। शिविर में फिजीशियन, दंत चिकित्सक, स्त्री रोग विशेषज्ञ, आयुर्वेद चिकित्सक ने अपनी सेवाएं दी तथा हिमोग्लोबिन फेफड़ों की जांच व अन्य जांचें निशुल्क की। कोटा इंटरनेशनल न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हाडौती का नाम रोशन करने पर अंग्रेजी की एंपिंग एंकरिंग में पूरे राजस्थान भर में नाम कमाने वाली एंकर सुश्री रूपक पंचोली को तथा सामाजिक सेवा कार्य में अग्रणी गायत्री परिवार ट्रस्ट के जी डी पटेल को हाडौती गौरव सम्मान से नवाजा गया ।
  • Powered by / Sponsored by :