निरोगी काया रहेगी तो सभी कार्य आसान: संदीप शर्मा

निरोगी काया रहेगी तो सभी कार्य आसान: संदीप शर्मा

कोटा 11.5.2019 - लोगों के स्वास्थ्य के लिए कोटा अब लगातार कदम आगे बढ रहा है। दुनिया के 20 देशों में होने वाली पार्क रन अब कोटा में भी लोगों की जीवन शैली को खुशनुमा बना रही है। शनिवार को इनशेप जिम की ओर से गणेश उद्यान में पार्क रन का आयोजन किया गया, जिसमें 5 साल से लेकर 85 साल तक के लोगों ने भाग लिया। इस दौड में महिलाओं की भी सक्रीय भागीदारी रही। गणेश उद्यान में स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरुकता देखने को मिली ओर कई लोग पूरे परिवार के साथ दौड में शामिल हुए। कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने दौड को झंडी दिखाककर रवाना किया। इस अवसर पर विधायक शर्मा ने कहा कि कोटा के लोगों में जागरुकता की कमी नहीं है बस पहल करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पहला सुख निरोगी काया है, काया स्वस्थ्य रहेगी तो सभी समस्या का समाधान सहज ही हो जाता है। लोग अब अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक होते जा रहे हैं। इस अवसर पर डॉ. विकरांत माथुर ने दौड का महत्व बताया ओर जीवन में इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही मनोज सेठी, अविनाश बेदी, के.के गजराज व राजेश भाटिया सहित कई लोग उपस्थित रहे।
  • Powered by / Sponsored by :