के. पाटन में तोड़ा 35 सालो का रिकॉर्ड बनाया काँग्रेस का बोर्ड - नीरज शर्मा

के. पाटन में तोड़ा 35 सालो का रिकॉर्ड बनाया काँग्रेस का बोर्ड - नीरज शर्मा

कोटा, बूंदी 7 फरवरी | केशवराय पाटन नगरपालिका में सार्थक ओर सकारात्मक प्रयासों से हम 35 सालो का रिकॉर्ड तोड़ आज काँग्रेस का बोर्ड स्थापित कर कन्हैया लाल कराड को चेयरमैन बनाने में कामयाब रहे |
केशवराय पाटन चुनाव प्रभारी नीरज शर्मा ने बताया कि पाटन नगर पालिका पिछले 30 वर्षों से भ्रष्टाचार में डूबी थी आमजन त्रस्त था विकास कार्य ठप्प पड़े थे लोग परिवर्तन चाहते थे पाटन के लोगो कि एकजुटता हम भाजपा बोर्ड को उखाड़ फेंकने में सफल हुए है
काँग्रेस चुनाव प्रभारी नीरज शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में मुफ्त दवा एवं जांच योजना दो तिहाई राजस्थान के लिए 5 लाख तक का सरकारी और निजी अस्पतालो में मुफ्त इलाज, कच्ची बस्तियों से लेकर कस्बो तक का समुचित विकास, ओर 30,40, सालो से अटके जमीनी पट्टो कि स्वीकृति जैसे जनकल्याणकारी कार्यो का ही नतीजा है कि पाटन ही नही बल्कि पूरे राजस्थान में अधिकतर नगर पालिकाओ में हम काँग्रेस का बोर्ड बनाने में कामयाब हुए है
राज्य में काँग्रेस कि गहलोत सरकार है जनता विकास चाहती है और पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार का अंत चाहती है इसीलिए के पाटन कि जनता ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए नगर पालिका पाटन में काँग्रेस का बोर्ड बनाया है हम समस्त मतदाताओं ओर जनता के आभारी है अब हम पाटन नगर पालिका क्षेत्र के विकास में कोई कमी नही आने देंगे
  • Powered by / Sponsored by :