झोटवाडा पुलिस ने गुमशूदा बच्चा फरहान उम्र 04 साल को 04 घंटे में तलाश कर परिजनो को किया सुपूर्द

झोटवाडा पुलिस ने गुमशूदा बच्चा फरहान उम्र 04 साल को 04 घंटे में तलाश कर परिजनो को किया सुपूर्द

पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर (पश्चिम) श्री प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि, जयपुर शहर मे
आये दिन हो रही छोटे बच्चे गुम होने की धटनाओं के मध्य नजर रखते हुये अति0 महानिदेशक
पुलिस, सिविल राई टस ए.एच.टी. राज.जयपुर के द्वारा अपने पत्रांक 1216 दिनांक 24.07.2020 के द्वारा
जयपुर शहर में दिनांक 01.08.20 से 31.08.2020 तक गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाश हेतु विशेष
अभियान ऑपरेशन आशा-द्वितीय चलाया जा रहा है । आज दिनांक 29.08.20 को श्री गोलू शाह
पुत्र माना अली शाह जाति मुसलमान उम्र 27 साल निवासी प्लाट नं0 -131 जगन्नाथपूरी झोटवाडा
जयपुर ने जरिये मोबाइल पर पुलिस नियंत्रण कक्ष जयपुर शहर को इतला दी की, मेरा बच्चा
फरहान पुत्र श्री गोलू उम्र 04 साल रंग सांवला, कद 2 फिट, पैरों मे चप्पल व लाल शर्ट पहने हुये जोधर से समय करीब 01.00 पी.एम पर खेलते - खेलते कही चला गया जिसकी तलाश करावे आदि
इतला पर छोटे बच्चे की गुम होने की वारदात की गंभीरता को देखते हुए, बच्चे की तलाश हेतु
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) श्री बजरंग सिंह के निर्देशन में श्री हरिशंकर शर्मा सहायक
पुलिस आयुक्त झोटवाडा के सुरपविजन में थाना झोटवाडा पर श्री रडमल सिंह उनि भारसाधक
अधिकारी के नेतृत्व में, स्पेषल टीम के सदस्य श्री मालीराम, राकेश व थाना हाजा से गुमशुदा बच्चे
की तलाश हेतु सिगमा , चेतक व मोबाइल के जाप्ता अलग-अलग टीम गठित की गई गठित टीम
के सदस्यों के द्वारा कडी मेहनत व लगन से गुमशुदा बच्चे के हुलिया के आधार पर आसपास के
सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुये कानि0 मालीराम के द्वारा बडी मेहनत व लगन से अपने मुखबीर खास
की मदद लेते हुये गुमशुदा बच्चा फरहान के हुलिया का बच्चा खोरा बिसल ईलाका थाना करधनी मे
होना जानकारी मे आने पर टीम के द्वारा खारा बिसल पहूच कर गुमशुदा बच्चा को दस्तयाब किया
गया मौका पर गुमशुदा बच्चा फरहान के पिता को मौका पर बुलाकर उसकी पहचान करवाई गई तो
परिवादी श्री गोलू ने दस्तयाब बच्चे को अपना खोया हुआ बच्चा फरहान ही बताया जिस पर गुमशुदा
बच्चे कों उसके पिता को सुपूर्द किया गया ।
  • Powered by / Sponsored by :