वार्ड पार्षदों ने बांटे मास्क, वार्डो में करवाया हाइपोक्लोराइड का छिड़काव

वार्ड पार्षदों ने बांटे मास्क, वार्डो में करवाया हाइपोक्लोराइड का छिड़काव

झालावाड़ 26 अप्रेल। नगर परिषद् झालावाड़ क्षेत्र में कोविड-19 महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नगर परिषद् झालावाड़ के सभापति संजय शुक्ला एवं वार्ड पार्षदों ने एक निर्णय होकर नगर परिषद् क्षेत्र के समस्त वार्डों में हाईपोक्लोराइड छिड़काव करवाया एवं मास्क वितरित किए। इस दौरान पम्पलेट बांटकर समस्त वार्ड वासियों से घरों में रहने, मास्क पहनने, बार-बार साबुन से हाथ धोने, भीड-भाड़ से दूर रहने, सामाजिक दूरी बनाने आदि कोरोना के बचाव के उपायों को अपनाने की अपील की।
नगर परिषद् झालावाड़ की आयुक्त रूही तरन्नुम ने बताया कि वार्ड पाषर्द शादाब द्वारा हबीब नगर, सुजित कश्यप द्वारा कश्यप कॉलोनी, प्रिया कश्यप द्वारा गांवघेर, संजय कॉलोनी, शुभेन्द्र सिंह हाड़ा द्वारा न्यू मास्टर कॉलोनी, बिन्दू जोशी द्वारा जवाहर कॉलोनी, परमानन्द द्वारा खण्डिया कॉलोनी, पवन बैरवा द्वारा लाईन पुलिस क्वार्टर व पुलिस लाईन, बस स्टेण्ड परिसर, बस स्टेण्ड, सब्जी मण्डी, निर्भय सर्किल, इनाफ जफर द्वारा बस स्टेण्ड से पुरानी जेल रोड़ के समस्त क्षेत्र व पार्षद हरिसिंह द्वारा घुड़पुरा मोहल्ला के समस्त क्षेत्र में हाइपोक्लोराइड का छिड़काव करवाया गया।
  • Powered by / Sponsored by :