अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर विशेष योग्यजनों को किया पुरस्कृत

अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर विशेष योग्यजनों को किया पुरस्कृत

झालावाड़ 03 दिसम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर जिला स्तरीय विशेष योग्यजन पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह राजकीय खेल संकुल झालावाड़ में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंचायत समिति अकलेरा प्रधान कैलाशचंद मीना, अध्यक्षता सुरेश गुर्जर, विशिष्ठ अतिथि फरीद चौधरी, एडीपीसी सुभाष सोनी, विशेष योग्यजन दिव्यांग संघ अध्यक्ष केसरीलाल बैरवा, जिला विकलांग संघ अध्यक्ष रामप्रकाश भील द्वारा कार्यक्रम में दिव्यांगजनो को पुरस्कार वितरण किए गए।
सहायक निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक गौरीशंकर मीना ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर दिव्यांगजनो द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर हनुमानगढ़ एवं द्वितीय स्थान पर झालावाड़ की टीम रही। टीमों को ट्राफी व प्रशस्ति पत्र देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। दिव्यांग महिलाओं द्वारा आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बुलबुल व द्वितीय स्थान पर ममता रही। महिला कुर्सी दौड़ में नटी बाई प्रथम एवं इन्द्रा बाई द्वितीय स्थान पर रही। विमंदित बच्चों में विकेश बाई एवं नैत्रहीन चन्द्रकला प्रथम रही।
रस्साकसी प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ टीम प्रथम व झालावाड़ टीम द्वितीय स्थान पर रही। बच्चों की रस्साकसी प्रतियोगिता मे नैत्रहीन एवं अस्थि आवासीय विद्यालय, सांई मानसिक आवासीय विद्यालय, सरस्वती मूक बधिर आवासीय विद्यालय झालरापाटन के बच्चे प्रथम रहे। गोला फेंक पुरूष प्रतियोगिता में प्रथम असलम (कोटा), द्वितीय अर्जुन (हनुमानगढ़) रहे। महिला रंगोली प्रतियोगिता मे प्रथम ममता, द्वितीय प्रियंका गुप्ता, तृतीय स्थान पर सुलोचना रही। साथ ही बालिका रंगोली प्रतियोगिता मे बुलबुल प्रथम, मधु द्वितीय स्थान पर रही। कुर्सी दौड़ महिला प्रतियोगिता में चन्द्रकला प्रथम, कृष्णा द्वितीय स्थान पर रही। उक्त सभी प्रतियोगिताओं में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग झालावाड़ की विशेष सहभागिता रही।
  • Powered by / Sponsored by :