मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी

मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी

झालावाड़ 20 नवम्बर। मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2021 के सन्दर्भ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचन नामावलियों की प्रकाशित मतदाता सूचियों की हार्ड कॉपी एवं सीडी जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) निकया गोहाएन द्वारा शुक्रवार को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध करवाई गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यदि जिले के किसी नागरिक का नाम मतदाता सूची में नहीं है और वह 1 जनवरी 2021 को या उससे पहले 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहा है तो तुरंत ऑनलाईन पंजीकरण कराएं। ऑनलाईन पंजीकरण के लिए www.nvsp.in (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एनवीएसपी डॉट इन) पर जाकर अपना नाम सम्मिलित करने हेतु आवेदन किया जा सकता है अथवा प्ले स्टोर से भारत निर्वाचन आयोग की वोटर हैल्पलाईन एप डाउनलोड कर उसके माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी वोटर हैल्पलाइन 1950 तथा www.ceorajasthan.nic.in (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सीईओ राजस्थान डॉट एनआईसी डॉट इन) पर प्राप्त की जा सकती है।
मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत एकीकृत मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 20 नवम्बर को हो गया है। प्रारूप का अंतिम प्रकाशन 18 जनवरी 2021 को किया जाएगा। दावे एवं आपत्तियां 20 नवम्बर से 21 दिसम्बर तक प्राप्त की जा सकती हैं, 28 नवम्बर एवं 19 दिसम्बर को मतदाता सूचियों से संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा/स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन एवं सत्यापन किया जाएगा, 29 नवम्बर एवं 6 दिसम्बर को राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएंगे तथा 11 जनवरी 2021 को उनका निस्तारण किया जाएगा। 15 जनवरी 2021 को पूरक की तैयारी व मुद्रण तथा 18 जनवरी को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी दाताराम, रिटर्निंग अधिकारी झालरापाटन मुहम्मद जुनैद, इण्डियन नेशनल कांग्रेस से ओम पाठक, मोहम्मद शफीक खान, भारतीय जनता पार्टी से नन्दलाल वर्मा एवं ओम जांगिड़ तथा मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
  • Powered by / Sponsored by :