वातावरण निर्माण कार्यक्रम का हुआ समापन

वातावरण निर्माण कार्यक्रम का हुआ समापन

झालावाड़ 16 फरवरी। समग्र शिक्षा झालावाड़ के तत्वावधान में दो दिवसीय समावेशित शिक्षा में विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं का वातावरण निर्माण कार्यक्रम का समापन समारोह मंगलवार को आयोजित किया गया। इस मौके पर विविध खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें मेंहदी, पोस्टर, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस दौरान सभी विजेताओं को पुरूस्कार वितरित किए गए।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक झालावाड़ पुरूषोत्तम माहेश्वरी ने बताया कि विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं में छिपी हुई प्रतिभाओं का विकास करना ही समाज का दायित्व है इस कर्तव्य के निर्वहन के लिए समग्र शिक्षा सदैव ऐसी योजनाओं का क्रियान्वयन करता है। बालक-बालिकाओं ने ऐसे कार्यक्रम अधिक से अधिक करवाने की जिज्ञासा प्रकट की।
समारोह में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओमप्रकाश चैधरी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक हंसराज मीणा, प्रधानाचार्य राउमावि झालावाड़ दिनेश कुमार पारीक, कार्यक्रम अधिकारी सैयद बुरहान अली एवं मनोहरलाल सोनी द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए विचार अभिव्यक्त किये। कार्यक्रम प्रभारी शमशुद्दीन खान द्वारा सभी आगन्तुक अधिकारियों एवं साईटसेवर्स संस्था का आभार व्यक्त करते हुए दो दिवसीय कार्यक्रम प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। मंच संचालन रामबाबू कारपेन्टर अध्यापक द्वारा किया गया ।
  • Powered by / Sponsored by :