दस दिवसीय गैर आवासीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण का हुआ समापन

दस दिवसीय गैर आवासीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण का हुआ समापन

झालावाड़ 20 जनवरी। जिला स्तर पर राजकीय खेल संकुल में चल रहे 10 दिवसीय गैर आवासीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण का समापन सोमवार को हुआ ।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा द्वारा आत्मरक्षा प्रशिक्षण की सफल क्रियान्विति पर विचार व्यक्त किए । अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में सीखी गई आर्ट को अपने विद्यालय में भी पूर्ण मनोयोग के साथ संचालित की जाए तथा बालिकाओं को अधिक से अधिक इससे जोड़ा जाए। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पुरषोत्तम महेश्वरी ने जूड़ो-कराटे, महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार रखे तथा बालिकाओं की सुरक्षा हेतु अपने विचार संभागियों से रूबरू व्यक्त किए । वहीं सहायक निदेशक सुभाषचन्द सोनी ने बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच पर अपने विचार प्रकट किए व इसकी शुरूआत घर से ही करने के लिए कहा । बालिकाओं के लिए अपनी सुरक्षा के लिए स्वयं सजग रहकर उसका मुकाबला करने की प्रेरणा दी । सहायक परियोजना समन्वयक आबिद खान ने आभार व्यक्त करते हुए बालिकाओं में आत्मविश्वास जागृत करने की बात कही। इस दौरान अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी, जिला खेल अधिकारी कृपाशंकर शर्मा, सहायक परियोजना समन्वयक डॉ. हेमन्त शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी शमशुद्दीन खान सहित बुरहान अली व रामप्रकाश रेगर उपस्थित रहे।
  • Powered by / Sponsored by :