कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु विशेष जागरूकता अभियान के तहत 21 से 30 जून तक आयोजित होंगी विभिन्न गतिविधियां

कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु विशेष जागरूकता अभियान के तहत 21 से 30 जून तक आयोजित होंगी विभिन्न गतिविधियां

झालावाड़ 20 जून। राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम व इससे बचाव के लिए जिले में 21 जून से 30 जून, 2020 तक विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि 21 जून को समस्त विभागों एवं संस्थाओं द्वारा राज्य स्तर से प्राप्त प्रचार सामग्री यथा होर्डिंग्स, पोस्टर, पंपलेट इत्यादि को निर्धारित स्थलों पर लगाया जाएगा। वहीं 22 जून को जिला स्तर पर जागरूकता अभियान का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा तथा जागरूकता रथों को रवाना किया जाएगा । इसी दिन शिक्षा विभाग द्वारा अभियान का छात्रों तक ऑनलाईन गतिविधियों के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा ।
23 जून को शिक्षा विभाग द्वारा पोस्टर एवं पंपलेट्स का घर-घर वितरण किया जाएगा । वहीं चिकित्सा विभाग द्वारा ब्लॉक मुख्यालय पर कोरोना वायरस से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग, साबुन से हाथ धोने एवं मास्क लगाने के तरीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा । 24 जून को ग्राम पंचायत स्तर पर सोशल डिस्टेंसिंग, साबुन से हाथ धोने एवं मास्क लगाने तथा सेनेटाइजेशन की विधि का प्रशिक्षण एवं मनरेगा कार्यस्थल पर मनरेगा श्रमिकों एवं मैट को प्रशिक्षण दिया जाएगा । इसी दिन चिकित्सा विभाग द्वारा नगर पालिकाओं एवं नगर परिषद् मुख्यालयों पर सोशल डिस्टेंसिंग, साबुन से हाथ धोने एवं मास्क लगाने के तरीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा । 25 जून को ब्लॉक एवं नगर पालिका मुख्यालयों पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा घर-घर गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को कोरोना से बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी । 26 जून को राशन डीलर्स, बैंक एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना का विशेष प्रदर्शन एवं पोस्टर, पंपलेट का वितरण किया जाएगा । 27 जून को शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार की ऑनलाईन प्रतियोगिताओं पोस्टर बनाओ, निबंध, कविता लेखन, रंगोली व स्लोगन/नारा लेखन का आयोजन किया जाएगा । 28 जून को ग्राम पंचायत एवं ग्राम स्तर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा घर-घर जाकर गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को कोरोना से बचाव के तरीकों की जानकारी प्रदान की जाएगी ।
29 जून को शिक्षा विभाग द्वारा अभिभावकों से कोरोना संबंधी बचाव के प्रतिज्ञान प्रपत्र भरवाकर संग्रहण किए जाएंगे। वहीं 30 जून को मिनी सचिवालय में जागरूकता अभियान का समापन कार्यक्रम एवं कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया जाएगा ।
  • Powered by / Sponsored by :