तृतीय पक्षी उत्सव 8 व 9 फरवरी को

तृतीय पक्षी उत्सव 8 व 9 फरवरी को

झालावाड़ 05 फरवरी। वन विभाग झालावाड़ द्वारा तृतीय पक्षी उत्सव 8 व 9 फरवरी, 2019 को आयोजित किया जाएगा।
उप वन संरक्षक जयराम पाण्डेय ने बताया कि तृतीय पक्षी उत्सव के अन्तर्गत 8 फरवरी को खण्डिया तालाब व मुण्डलियाखेड़ी पर प्रातः 8.30 बजे से 11.30 बजे तक बर्ड वाचिंग, वन्यजीव फोटोग्राफी प्रदर्शनी, पक्षियों पर आधारित स्टाम्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी विद्यार्थियों, विशेषज्ञों व आम जनता के लिए प्रातः 8.30 बजे से सायं 5 बजे तक खुली रहेगी।
इसी दिन प्रातः 11.30 बजे से 3.30 बजे तक विशेषज्ञों द्वारा कॉलेज स्टूडेन्ट्स, वन विभाग के कर्मचार, वन्यजीव एवं पर्यावरण प्रेमियों के लिए बायो डायवर्सिटी वर्कशॉप का आयोजन मिनी सचिवालय के सभागार में किया जाएगा। तत्पश्चात् दोपहर 3.30 बजे पक्षी एवं वन्यजीव विशेषज्ञों को फोरेस्ट कल्चरल एण्ड हेरिटेज साईट विजिट के तहत दलहनपुर व छापी डेम का भ्रमण कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पक्षी उत्सव के दूसरे दिन 9 फरवरी को प्रातः 6 से 12 बजे तक पक्षी एवं वन्यजीव विशेषज्ञों को बर्डिंग एंड वाइल्डलाइफ फील्ड विजिट के तहत चलेट फोरेस्ट रेंज का भ्रमण कराया जाएगा। वहीं इसी दिन प्रातः 8.30 बजे हर्बल गार्डन में पक्षियों पर आधारित ड्राईंग एंड पेंटिंग व क्विज प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण तथा समापन समारोह आयोजित किया जाएगा।
  • Powered by / Sponsored by :