झालावाड़ में नालसा विधिक सेवा शिविर का हुआ समापन

झालावाड़ में नालसा विधिक सेवा शिविर का हुआ समापन

झालावाड़ 02 नवम्बर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष तथा जिला एवं सेशन न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना के मार्गदर्शन में जिले में 8 से 31 अक्टूबर, 2020 तक नालसा ऑनलाईन विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर पंचायत समिति झालरापाटन में आने वाले ग्रामों के लिए किया गया। इस हेतु जिला कलक्टर निकया गोहाएन द्वारा उक्त शिविर के सफल आयोजन हेतु उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ को समन्वयक नियुक्त किया गया। उक्त अवधि में राज्य सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत लोगों को चिन्हित कर उन्हें जिला प्रशासन एवं अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर उन्हंस योजनाओं का लाभ दिलाया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव बी.एल. चंदेल ने बताया कि शिविर के माध्यम से विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत उक्त अवधि में 10 हजार 727 व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया।
  • Powered by / Sponsored by :