कोविड-19 की रोकथाम के लिए प्रभारी नियुक्त

कोविड-19 की रोकथाम के लिए प्रभारी नियुक्त

झालावाड़ 04 सितम्बर। उपखण्ड झालावाड़ में नगर परिषद् झालावाड़ के परिक्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या में निरन्तर बढ़ोतरी होने के फलस्वरूप नगर परिषद् क्षेत्र परिधि में घोषित जीरो मोबिलिटी क्षेत्रों में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करवाने हेतु नगर परिषद् झालावाड़ के क्षेत्र को 5 जोन एवं 25 सेक्टर में विभक्त कर उनमें जोन प्रभारी अधिकारी एवं सेक्टर प्रभारी नियुक्त किए हैं ।
जिला मजिस्ट्रेट निकया गोहाएन ने बताया कि जीरो मोबिलिटी क्षेत्रों में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए नियुक्त जोन प्रभारी एवं सेक्टर प्रभारी आवंटित जोन एवं सेक्टर का प्रतिदिन नियमित रूप से भ्रमण एवं निरीक्षण करेंगे। जोन एवं सेक्टर प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आवंटित क्षेत्र में घोषित जीरो मोबिलिटी की पालना सुनिश्चित की जाए तथा आवंटित क्षेत्र में कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो नियमित रूप से उसके परिवार से दूरभाष एवं मोबाइल पर सम्पर्क स्थापित कर उनकी आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि वह घर से बाहर नहीं निकलें। यदि किसी के द्वारा उल्लघंन किया जाता है तो उसकी सूचना तुरन्त कोतवाली झालावाड़ के दूरभाष नम्बर 07432-230465 एवं उपखण्ड कार्यालय के दूरभाष नम्बर 07432-230457 पर दे सकते हैं।
  • Powered by / Sponsored by :