निर्वाचन विभाग द्वारा 11 अधिकारियों को दिए कारण बताओं नोटिस

निर्वाचन विभाग द्वारा 11 अधिकारियों को दिए कारण बताओं नोटिस

झालावाड़ 1 अप्रेल। लोकसभा आम चुनाव को सुचारू रूप से संचालित कराए जाने के लिए राजकीय व अनुबन्धित वाहनों को अधिग्रहित किए वाहनों की पालना रिपोर्ट निर्धारित समयावधि में नहीं भिजवाए जाने के कारण 11 विभागों को जिला निर्वाचन अधिकारी (यातायात) झालावाड़ द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी किए गए है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मण्डल वन अधिकारी, अधीक्षण अभियन्ता सिंचाई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डीन उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय, प्रबंधक भूमि विकास बैंक, प्रबंधक रीको लि., अधिशासी अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण, प्रभारी सर्व शिक्षा अभियान, सहायक अभियन्ता ड्रिलिंग एवं जिला मत्स्य अधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी कर निर्देशित किया गया है कि अधीनस्थ कार्यालय के राजकीय/अनुबन्धित वाहनों को तत्काल कार्यमुक्त कर भिजवाने के साथ ही स्वयं उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। अन्यथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
  • Powered by / Sponsored by :