मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त 2 अंतर्राज्यीय तस्कर 183 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार

मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त 2 अंतर्राज्यीय तस्कर 183 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार

जयपुर 25 नवम्बर। झालावाड़ जिले की गंगधार पुलिस ने रविवार को नाकाबंदी के दौरान मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर 183 ग्राम स्मैक (ब्राउन शुगर) बरामद की है। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 30 लाख रुपये है। गिरफ्तार आरोपी चैन सिंह राजपूत (25) घाटा खेड़ी थाना डग जिला झालावाड़ व आमीन खान (55) थाना नलखेड़ा जिला मंदसौर हाल घाटा खेड़ी के निवासी हैं।
पुलिस अधीक्षक झालावाड़ श्री राममूर्ति जोशी ने बताया कि ड्रग्स तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश यादव के निर्देशन, वृताधिकारी गंगधार श्री ब्रजमोहन मीणा के सुपरविजन तथा थानाधिकारी श्री कल्याणसिंह सिंह के नेतृत्व में थाना गंगधार से एक टीम गठित की गई।
श्री जोशी ने बताया कि रविवार को गठित टीम ने नाकाबंदी के दौरान रावतपुरा की तरफ से आती एक मोटरसाइकिल को रुकवा कर चेक किया तो तलाशी में दोनों अभियुक्तों के पास 183 ग्राम स्मैक (ब्राउन शुगर) बरामद की गई।
  • Powered by / Sponsored by :