सीवरेज की उयोगिता पर निबन्ध प्रतियोगिता

सीवरेज की उयोगिता पर निबन्ध प्रतियोगिता

झालावाड़ 17 जनवरी। आर.यू.आई.डी.पी. के तत्वाधान में किये जा रहे सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम की एक कड़ी के रूप में शहर के निर्मल मोन्टीसेरी उच्च माध्यमिक विधालय झालावाड में शुक्रवार को सीवर के लाभ पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लगभग 52 विद्यार्थीयों ने अपनी सहभागिता निभाई ।
कार्यक्रम में आर0यू0आई0डी0पी0 के सामुदायिक आधिकारी श्रीकान्त शर्मा ने आर0यू0आई0डी0पी0 के तहत झालावाड़ शहर के विकास में किये जाने वाले कार्यो की जानकारी दी। उन्होंने राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के तहत झालावाड़ शहर की सीवर प्रणाली की उपयोगिता के बारे मे विद्यार्थीयों को जागरूक किया व उन्होने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले विद्यार्थीयो को प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी दी जायेगी। कार्यक्रम में विद्यालय के पी.सी.स्नेहल के हीरालाल, दीपिका शर्मा, गफूरन बी व विद्यालय की ओर से आशा झाला व बलराम शर्मा उपस्थित रहे।
  • Powered by / Sponsored by :