आमजन के सुलभ उपचार के लिए बनाए कोविड केयर सेंटर्स

आमजन के सुलभ उपचार के लिए बनाए कोविड केयर सेंटर्स

झालावाड़ 20 नवम्बर। जिले में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को सहज सुलभ उपचार उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न स्थानों पर कोविड केयर सेंटर्स की स्थापना की गई है।
जिला मजिस्ट्रेट निकया गोहाएन ने बताया कि झालावाड़ एवं झालरापाटन शहर के लिए उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय के गेस्ट हाऊस परिक्रमा रोड़ साईंस पार्क के सामने को कोविड केयर सेन्टर बनाया गया है। इसकी क्षमता 30 बेड है। उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ मुहम्मद जुनैद को नोडल अधिकारी तथा ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील मीणा को सह नोडल अधिकारी बनाया गया है। वहीं अकलेरा शहर के लिए निरोगधाम हॉस्पिटल अकलेरा को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है जिसकी क्षमता 20 बेड है तथा इसके लिए उपखण्ड अधिकारी अकलेरा संतोष मीणा को नोडल अधिकारी व ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्येन्द्र मीणा को सह नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार भवानीमण्डी शहर के लिए नगर पालिका भवानीमण्डी के अम्बेडकर भवन को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है जिसकी क्षमता 24 बेड है तथा इसके लिए उपखण्ड अधिकारी भवानीमण्डी राम प्रकाश को नोडल अधिकारी एवं ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील मीणा को सह नोडल अधिकारी बनाया गया है।
उक्त कोविड केयर सेंटर के संबंध में मिनी सचिवालय स्थित कोविड कन्ट्रोल रूम के दूरभाष संख्या 07432-230646 पर भी संपर्क किया जा सकता है। निजी अस्पतालों द्वारा चिकित्सालय में भर्ती होने वाले कोविड-19 मरीजों का उपचार राज्य सरकार की विभागीय अधिसूचना के द्वारा निर्धारित दरों पर किया जाएगा।
  • Powered by / Sponsored by :