मध्यप्रदेश के विधानसभा उपचुनावों के संबंध में सीमावर्ती अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

मध्यप्रदेश के विधानसभा उपचुनावों के संबंध में सीमावर्ती अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

झालावाड़ 14 सितम्बर। मध्यप्रदेश राज्य के मंदसौर जिले की सुवासरा एवं आगर-मालवा ज़िले की आगर विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले आगामी उपचुनावों के संबंध में अन्तर्राज्यीय सीमावर्ती क्षेत्रों पर अवांछित गतिविधियों के साथ-साथ मतदान अवधि पर अपराधिक तत्वों की रोकथाम एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में सीमावर्ती क्षेत्रों के जिला कलक्टर्स एवं पुलिस अधीक्षकों की बैठक सोमवार को सर्किट हाऊस झालावाड़ के सभागार में आयोजित की गई ।
बैठक में जिला आगर-मालवा की विधानसभा क्षेत्र आगर एवं जिला मंदसौर की विधानसभा क्षेत्र संुवांसरा के आगामी उपचुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाए जाने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई तथा इस संबंध में विभिन्न सूचनाओं यथा सीमावर्ती अधिकारियों के दूरभाष नम्बर, मतदान केन्द्रों की सूची, मतदाता सूची, मतदान क्षेत्रों में आने वाले ग्रामों की सूची इत्यादि का आदान-प्रदान करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में दोहरे पंजीकरण वाले मतदाता हों, तो उनकी सघन जांच की जाकर उनके नाम मतदाता सूची से हटाए जाने की कार्यवाही की जाए ।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) आगर-मालवा अवधेष शर्मा एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) मन्दसौर मनोज पुष्प द्वारा पुलिस अधिकारियों को राजस्थान एवं मध्यप्रदेश बॉर्डर पर संयुक्त चैक पोस्ट बनाकर कर सघन जांच एवं निगरानी सुनिश्चित कराने का सुझाव दिया गया।
चुनाव अवधि में एक राज्य से दूसरे राज्य में शराब तस्करी एवं अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम हेतु जिलों की सीमा के आस पास की दुकानों पर जिला आबकारी अधिकारी झालावाड़ डॉ. पीएन पाटीदार, मंदसौर के पीसी करवर एवं आगर मालवा द्वारा सतत निगरानी रखकर आवष्यक कार्यवाही की जाएगी। आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा सीमावर्ती एरिया में अनुज्ञाधारी शराब विक्रेताओं एवं आबकारी अधिकारियों के दूरभाष नम्बरों की सूची सौंपी गई ।
पुलिस विभाग द्वारा सीमावर्ती इलाकों के समस्त पुलिस अधिकारियों एवं थानाधिकारियों के दूरभाष नम्बर आदान-प्रदान किए जाएंगे तथा सीमावर्ती एरिया के स्थाई वारन्टी एवं मुजरिम इत्यादि के संबंध में जानकारी भी साझा की जाएगी। इस दौरान संबंधित जिलों के मुख्य आगवामन मार्गों, नाकों एवं अन्य मार्गों को चिन्हित किया जाकर नक़्शे उपलब्ध करवाए गए तथा चुनाव समय में की जाने वाली नाकाबन्दी के संबंध में चर्चा की गई । सीमावर्ती पुलिस एवं प्रषासनिक अधिकारी चुनाव के संबंध में साप्ताहिक बैठक आयोजित कर आपसी समन्वय बनाए रखेंगें ।
चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद संबंधित क्षेत्र के 3 किमी की सीमा में निर्धारित दिवसों में सूखा दिवस घोषित करने एवं आबकारी विभाग द्वारा मदिरा की दुकानों को नियमानुसार सील करने व अवैध मदिरा को रोकने तथा पुलिस की विशेष निगरानी, वाहनों की सघन चैकिंग के निर्देश दिए गए
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) झालावाड़ निकया गोहाएन द्वारा मध्यप्रदेश के आगामी उपचुनाव हेतु त्वरित रूप से सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु वाट्सएप ग्रुप बनाए जाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने जिला आगर-मालवा एवं मंदसौर में स्थापित चुनाव कन्ट्रोल रूम की तरह उपखण्ड गंगधार एवं पिड़ावा में भी कन्ट्रोल रूम की स्थापना कर नियमित सूचनाओं का आदान-प्रदान सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए ।
बैठक में पुलिस अधीक्षक आगर-मालवा राकेश सागर, पुलिस अधीक्षक मन्दसौर सिद्धार्थ चौधरी, पुलिस अधीक्षक झालावाड़ डॉ. किरण कंग सिद्धू, अतिरिक्त जिला कलक्टर दाताराम, उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ मुहम्मद जुनैद, उपखण्ड अधिकारी पिड़ावा लक्ष्मीनारायण प्रजापति, उपखण्ड अधिकारी गंगधार जनक सिंह, उपखण्ड अधिकारी सीतामउ बिहारी सिंह, पुलिस उपाधीक्षक आगर-मालवा कमल मोर्य सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे ।
  • Powered by / Sponsored by :