ट्रांसपोर्ट नगर योजना सीकर रोड में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी

ट्रांसपोर्ट नगर योजना सीकर रोड में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी

जयपुर, 02 अगस्त। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर योजना सीकर रोड में मूलभूत सुविधाएं - पानी, बिजली, सीवरेज, सडकें इत्यादि सहित विभिन्न विकास कार्य करवाये जा रहे है। जिससे भूखण्डधारियों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी एवं क्षेत्र का विकास भी होगा ।

जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि एम्पावर्ड कमेटी द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर योजना सीकर रोड के द्वितीय फेज में जारी आवंटन/मांग पत्र के दर निर्धारण के लिए जयपुर विकास आयुक्त, परिवहन आयुक्त, संयुक्त सचिव-नगरीय विकास विभाग एवं निदेशक आयोजना-जेडीए की एक कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया गया था । कमेटी द्वारा बैठक आयोजित कर योजना में आवंटन दर निर्धारण का प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भिजवाये जायेंगे ।

एम्पावर्डकमेटी के निर्णय की पालना में दिनांक 14.07.2021 को आयुक्त जेडीए गौरव गोयल कीअध्यक्षता में आयुक्त परिवहन विभाग, जिला कलक्टर जयपुर, सचिव जेडीए, संयुक्त शासनसचिव (तृतीय) नविवि, निदेशक (वित्त/विधि/अभियांत्रिकी-द्वितीय/नगर आयोजना) जविप्रा, उपायुक्त जोन-13 की उपस्थित में बैठक संपन्न हुई।

ट्रांसपोर्ट नगर योजना, जयपुर शहर में ट्रांसपोर्ट संबंधी चल रहे कारोबार को शहर से बाहर स्थानान्तरित करने हेतु ट्रांसपोर्ट संबंधी कारोबारियों को भूखण्ड आवंटित करने हेतु सृजित की गयी है। उक्त योजना दो फेजों में सृजित की गयी है। योजना का क्षेत्रफल 252.79 हेक्टेयर है । योजना में कुल 4041 भूखण्ड सृजित किये गये हैं। जिसमें 40 वर्गमीटर से करीब 11 हजार वर्गमीटर तक के भूखण्ड सृजित किये गये है ।

जयपुर विकास प्राधिकरण की योजना में लगभग 691 कॉर्नर भूखण्ड है, जिन्हें नीलामी के माध्यम से विक्रय किया जाना प्रस्तावित है । इसके साथ ही लगभग 31 बड़े भूखण्ड (होटल, ऑफिस, कॉम्लेक्स, सिनेमा एवं पैट्रोल पम्प आदि) को भी नीलामी द्वारा विक्रय किये जायेंगे । उक्त भूखण्डों में से 72 व्यावसायिक भूखण्ड नीलामी में रखे गये हैं, जिनमें से 07 भूखण्डों की नीलामी से जेडीए को करीब 3.00 करोड़ रूपये का राजस्व अर्जित हुआ है । उक्त योजना में भूखण्डों की नीलामी से अधिकतम बोली 52800/- रूपये प्रति वर्गमीटर प्राप्त हुई है ।

ट्रांसपोर्ट नगर योजना सीकर रोड में विद्युतिकरण कार्य हेतु 551.04 लाखरूपये, विभिन्न विकास कार्यों हेतु 78.49 लाख रूपये, योजना की शेष रही सडको एव ब्लॉक डिर्माकेशन हेतु लॉ-हाईट कम्पाउण्ड वॉल के निर्माण हेतु करीब 11 करोड रूपए की नवीन स्वीकृतियॉ जारी की गई । जिसके तहत अब तक कुल 36.50 करोड़ रूपये राशि योजना के विकास कार्यों पर व्यय की जा रही है । योजना में 124 किलोमीटर समतुल्य लम्बाई में डामरीकरण का कार्य भी किया गया है ।
  • Powered by / Sponsored by :